/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/14/vishu-41.jpg)
Vishu 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
आज देश के कई हिस्सों में विशु त्योहार मनाया जा रहा है. विशु मलयालम कैलेंडर के अनुसार विशु पर्व नए साल के रूप में मनाया जाता है. बताया जाता है कि इस दिन श्रीकृष्ण भतगवान ने नरकासुर का वध किया था और संसार को उसके अत्याचार से छुटकारा दिलाया था. इस पर्व को केरल से लेकर कर्नाटक तक बेहद धूमधाम से मनाया था. आप भी इस दिन अपने करीबियों को प्यार भरे संदेश भेजकर उनके इस दिन को और भी खास बना सकते हैं
नए साल में गुलाब ढेरों खिलाने हैं,
नए साल में गुलाब ढेरों खिलाने हैं,
रोते हुए दोस्त सारे मनाने हैं,
बंद आंखों में जो चुभ रहे हैं रेत की तरह,
बंद आंखों में जो चुभ रहे हैं रेत की तरह,
पलको को खोलके आंसू सारे गिराने है।
आपको मुबारक विशु का त्योहार
ख़ुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप इस साल कुंवारे न रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये
नए साल की शुभकामनाएं विशु की ढेर सारी शुभकामनाएं
सूरज की तरह चमकें,
पानी की तरह रहें शीतल,
बनी रहे शहद सी मिठास,
इस विशु है यही आस।
हैप्पी विशु
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
हैप्पी विषु 2020
Source : News Nation Bureau