Ramadan 2025 Wishes: इन खास कोट्स और शायरी के जरिए अपनों से कहें ईद की दिल से मुबारकबाद

Eid Wishes : रमज़ान के आखिरी दिन जब चांद दिखाई देता है, तो इसके अगले दिन सभी लोग एक दूसरे के साथ ईद का त्यौहार मनाते हैं. इस दिन सभी लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देते हैं. ऐसे में अगर आपका कोई दोस्त या परिवार दूर रहता है तो आप उसे इन कोट्स के जरिए रमजान की दिल से मुबारकबाद भेज सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
Eid Wishes 2024 to your friends and family

Eid Wishes in hindi

Eid Wishes : इस्लामी चंद्र कैलेंडर के अनुसार, ईद का त्यौहार रमज़ान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाता है. रमज़ान में सभी मुसलमान एक साथ रोजे रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं और आखिरी दिन जब चांद दिखाई देता है, तो अगले दिन सभी लोग एक दूसरे के साथ ईद मनाते हैं. इस दिन सभी लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देते हैं और मीठे पकवान खाते हैं. ऐसे में अगर आपका कोई दोस्त दूर रहता है तो आप उसे इन कोट्स और शायरी के जरिए रमजान की दिल से मुबारकबाद भेज सकते हैं...

Advertisment


मुबारक हो आपको अल्लाह की दी ये जिंदगी, 
खुशियों से हमेशा भरी रहे आपकी यह जिंदगी.
गम का साया कभी न आए आप पर, 
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुसकुराए.
आप सभी को रमजान की दिल से मुबारकबाद

ऐ चांद मेरा उनको पैगाम कहना, 
आज खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, 
जब वो देखे दिखे तो उनको मेरी तरफ से मुबारक हो रमजान कहना.
आप सभी को रमजान की दिल से मुबारकबाद

आपकी रमजान में तमन्ना सब पूरी हो जाए, 
आपका मुकद्दर हो इतना उजाला कि
आमीन कहने से आपकी सारी दुआएं कबूल हो जाए.
आप सभी को रमजान की दिल से मुबारकबाद

रमजान का यह महीना हर किसी के लिए शांति, प्यार और बरकत लाए,
रमजान आपको और आपके परिवार को स्वास्थ्य,समृद्धि और खुशियां दें.
आप सभी को रमजान की दिल से मुबारकबाद

रमजान का यह महीना आपके जीवन में प्यार और खुदा की रहमतें लेकर आए, 
आप सभी को रमजान की दिल से मुबारकबाद

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Eid wishes happy eid wishes eid wishes 2025 eid ramadan Ramadan 2025 Ramadan 2025 Trends
      
Advertisment