/newsnation/media/media_files/2025/06/03/cadtqoGV0IsdrAQkumbb.png)
Ganga Dussehra 2025 Wishes And Quotes (Social Media)
Ganga Dussehra 2025 Wishes And Quotes: हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का त्यौहार बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. गंगा दशहरा के दिन जो शुभ मुहूर्त में गंगा में स्नान करता हैं तो उनके कई जन्मों के पाप धुल जाते हैं और उन्हें सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है. हिंदू धर्म में गंगा जी की एक बूंद को भी अमृत के समान माना गया है. यह दिन धार्मिक कार्यों के लिए बहुत ही शुभ और फलदायी होता है.
हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल गंगा दशहरा का पर्व 05 जून 2025 यानि आज मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप अपने प्रियजनों को गंगा जी के भक्ति संदेशों के साथ इस खास दिन की बधाई देना चाहते हैं तो ये संदेश खास हो सकते हैं...
गंगा दशहरा पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश-
हर दिन आपके जिंदगी में आए, सुख-शांति और समाधान,
पाप नाशिनी मां गंगा को, श्रद्धा पूर्वक तहे दिल से नमस्कार.
आप सभी को गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
एक बार जो तेरी, शारणागति में आता है.
यम की त्रास मिटा कर, परमगति पाता है
आप सभी को गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
शिव जी की जटाओं से निकली गंगा की धारा,
जिसने पापों से तार दिया संसार सारा.
आप सभी को गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
मां गंगा पापं शशी तापं दैन्यं कल्पतरुस्तथा,
पापं तापं च दैन्यं च हन्ति सज्जनसङ्गमः.
आप सभी को गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
ये भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर किन चीजों का दान करना चाहिए और किन चीजों का नहीं, यहां जानिए
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे,
सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने.
आप सभी को गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, घर में बनी रहेगी सुख समृद्धि
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)