Happy Ganesh Chaturthi: इस गणेश चतुर्थी पर अपने करीबियों को भेजें ये खास संदेश

अगर आप किसी वजह से अपने परिवार से दूर हैं तो परेशान होने की जरूरत नही. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे खास संदेश जिन्हें आप अhने करीबियों को भेजकर उनके इस त्योहार को खास बना सकते हैं.

author-image
Aditi Sharma
New Update
Happy Ganesh Chaturthi: इस गणेश चतुर्थी पर अपने करीबियों को भेजें ये खास संदेश

गणेश चतुर्थी का आज यानी 2 सितंबर से शुरू हो गई है. गणपति बप्पा मोरिया केजयकारों के साथ आज लोग धूमधाम से गणेश भगवान को अपने घर लाएंगे. आज शुभ मुहूर्त में गणेशजी की प्रतिमा को विराजमान करने के बाद अगले 10 दिनों तक उनकी धूमधाम से पूजा की जाएगी. गणेश चतुर्थी के दिन महाराष्ट्र का नजारा देखने लायक होता है जहां जगह-जगह पडाल सजाए जाते हैं और गणेश जी की बड़ी-बड़ी और सुंदर प्रतिमा स्थापित की जाती हैं. गणेश चतुर्थी का त्योहार सबके लिए बेहद खास होता है. इस दिन परिवार के सभी लोग मिलजुल कर भगवान गणेश की पूजा करते हैं. लेकिन अगर आप किसी वजह से अपने परिवार से दूर हैं तो परेशान होने की जरूरत नही. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे खास संदेश जिन्हें आप अhने करीबियों को भेजकर उनके इस त्योहार को खास बना सकते हैं.

Advertisment

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं

गणपति बप्पा मोरिया...

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!!

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2019

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी

Happy Ganesh Chaturthi 2019...

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम

Happy Ganesh Chaturthi...

विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन में नूतन उत्साह का संचार करें,
समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें,
सारी बुराइयों से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दें..
।। गणपति बाप्पा मोरया ।।
।। मंगल मूर्ति मोरया ।।

आपकी हमारे जीवन में
अहमियत खुछ खास है
और जहां स्नेह और प्रेम हो
वहीं गणेशजी का वास है

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो.

ganesh chaturthi wishes Ganesh Chaturthi 2019 happy ganesh chaturthi Ganesh Chaturthi Messages ganesh chaturthi
      
Advertisment