logo-image

Happy Dussehra 2019: इन प्यारभरे संदेश के साथ अपने करीबियों के लिए बनाएं दशहरे के इस पर्व को और भी खास

इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कछ ऐसे खास संदेश जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर दशहरे के इस पर्व को उनके लिए और भी खास बना सकते हैं.

Updated on: 06 Oct 2019, 12:02 PM

नई दिल्ली:

हिंदु धर्म में दशहरे का विशेष महत्व है. बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाए जाने वाले इस त्योहार को देशभर में बड़े धमधाम से मनाया जाता है. इस दिन को विजयदशम के नाम से भी जाना जाता है जो 9 दिनों के नवरात्र के बाद आता है. दरअसल धर्मग्रंथों की मानें तो अश्विन मास की शुक्लपक्ष की दशमी को दो अलग-अलग घटनाओं के लिए भी मनाया जाता है पहला महिषासुर के वध के लिए और दूसरा रावण पर राम की विजय के लिए. इस साल दशहरा 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

दशहरे के दिन रावण दहन कर हम अपने अंदर की बुराइयों को भी अपने उसके साथ जला देते हैं. लोगों के लिए ये दिन बेहद खा होता है जिसे वह बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कछ ऐसे खास संदेश जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर दशहरे के इस पर्व को उनके लिए और भी खास बना सकते हैं.

अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरे का त्यौहार
विजयदशमी की शुभकामनाएं


दशहरा की आपको,पूरे परिवार को
बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाईयां
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है
आप भी हर पथ पर विजयी हों,
यही भगवान से हमारी मंगल कामना है


शान्ति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर श्री राम को आना होगा

हो आपकी लाइफ खुशियों का मेला,
कभी न आए कोई झमेला,
सदा सुखी रहे आपका बसेरा,
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

हर पल हो आपका जीवन सुनहरा
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा
रहे आप कही भी इस जहां में
मुबारक हो आपको यह पावन पवित्र दशहरा

बुराई पर अच्छाई की जीत
झूठ पर सच्चाई की जीत
अहम् ना करो गुणों पर
यही हैं इस दिवस की सीख