Advertisment

Happy Dhanteras 2019: आज है धनतेरस, इन खास संदेशो के साथ अपनों को शुभकामनाएं

हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे खास संदेश जिन्हें अपने किरीबियों को भेजकर आप उनका ये त्योहार और भी खास बना सकते हैं.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Happy Dhanteras 2019: आज है धनतेरस, इन खास संदेशो के साथ अपनों को शुभकामनाएं

धनतेरस 2019( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

हिंदु धर्म के धनतेरस का काफी महत्व है. इस दिन  माता लक्ष्‍मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्‍वंतरि की पूजा का विधान है. इसके साथ ही इस दिन सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. लोग नई गाड़ियां भी इसी दिन खरीदना पसंद करते हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक मास की तेरस यानी कि 13वें दिन धनतेरस मनाया जाता है. इस दिन ये तिथि आज यानी 25 अक्टूबर को पढ़ रही है. देशभर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे खास संदेश जिन्हें अपने किरीबियों को भेजकर आप उनका ये त्योहार और भी खास बना सकते हैं. 

आपका बढ़े कारोबार
मिलें खुशियां अपार
मां लक्ष्मी आए आपके द्वार
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्योहार

मां लक्ष्मी देने आर्शीवाद आए
सुख समृद्धि साथ अपने लाए
खुशियां बस जाएं जिवन में आपके
और दुख का कोई अहसास भी न आए
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएंॉ

जीवन में हर ऊचाई प्राप्त करो आप
सदा अपनो के साथ रहो आप
लक्ष्मी मां अपनी कृपा रखे आप पर
और हमेशा खुशहाल रहो आप

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनायें

आज के शुभ दिन पर
मां लक्ष्मी आए घर आपके
भरे आपके जीवन में खुशियां
और दूर करे दुख आपके

धन की बरसात हो
खुशियां का आगाज हो
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Diwali 2019 dhanteras messages diwali dhanteras wallpaper Happy Dhanteras 2019 Dhanteras 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment