Hanuman Ji Upay: नकारात्मक शक्तियों से चाहते हैं मुक्ति, मंगलवार को जरूर करें हनुमान जी के उपाय

Hanuman Ji Upay: अगर आप जीवन में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के ये उपाय करें. धीरे-धीरे जीवन में जो चाहेंगे आसानी से हासिल कर पाएंगे.

author-image
Inna Khosla
New Update
hanuman-ji-upay-freedom-from-negative-powers

Hanuman Ji Upay

Hanuman Ji Upay: हनुमान जी को शक्ति और साहस का देवता माना जाता है. वे नकारात्मक शक्तियों को दूर करने और जीवन में सकारात्मकता लाते हैं. अगर आप अचानक डर जाते हैं, आपको लगता है आपके घर को किसी की बुरी नज़र लग गयी है, परिवार की खुशियां कम हो रही हैं, तरक्की के मार्ग खुल ही नहीं रहे या फिर टोने टोटके का भय आपको सता रहा है तो आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के ये उपाय कर अपनी सभी परेशानियों से राहत पा सकते हैं. बजरंगबली के ये टोटके बेहद चमत्कारी हैं. 

Advertisment

हनुमान जी के उपाय (Hanuman Ji Ke Upay)

मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मन शांत होता है. इससे साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे आप नकारात्मक शक्तियों से पीछा छुटा सकते हैं. रात को हनुमान जी की मूर्ति के सामने देसी घी का दीपक जलाकर आप ये पाठ करें.  

किसी बात का डर मन में लगातार बना हुआ है. इस कारण आप न को चैन से सो पा रहे हैं और न ही जाग पा रहे हैं तो आप मंगलवार की दोपहर हनुमान जी का ध्यान करके सबसे पहले अनपे मन को शांत करें और नकारात्मक विचारों से मुक्ति दिलाने की कामना करें. हनुमान जी की तस्वीर को देखते हुए ध्यान लगाकर आप जिस भी तरह के विचार मन में लाएंगे आपके काम बन जाएंगे. 

हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में सकारात्मकता आती है. इसके अलावा आप दिन में कई बार हनुमान जी का नाम जप सकते हैं. इससे आपको शांति और आत्मविश्वास मिलता है.

ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा

ॐ अं अंग अंगारक नमः

ॐ हं हनुमते नम:

ऊॅं कात्या यने नमः

इस तरह के आसान उपाय से आप आसानी से अपनी नकारात्मक ऊर्जा को कम कर सकते हैं. जीवन में एक बार सकारात्मक ऊर्जा का जब बननी शुरू होती है तो सभी कष्ट धीरे-धीरे दूर हो जाते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होता है और तरक्की के मार्ग भी खुलने लगते हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi mangalwar upay totke mangalwar hanuman ji upay Mangalwar Upay hanuman ji upay
      
Advertisment