Hanuman Jayanti Ke Upay: हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाई जा रही है. हनुमान जयंती के दिन लोग सुबह मंदिरों में हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं, प्रसाद चढ़ाते हैं, सुंदर कांड का पाठ करते हैं और बजरंगबली का जय कारा लगाते हैं. इस दिन मारुति नंदन की पूजा आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
इसके अलावा हनुमान जन्मोत्सव के दिन अगर कुछ उपाय किए जाएं तो जातकों को जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. खासतौर पर अगर किसी को भारी कर्ज से गुजरना पड़ रहा है तो इस दिन कुछ पूजा-पाठ करने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
जरूर करें ये उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी
रात में चंद्र देव को अर्घ्य दें
पवनपुत्र हनुमान की जयंती वाली रात को पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करने के बाद चंद्र देव को अर्घ्य दें. उसके बाद ग्रहों की शांति के लिए ‘ऊं शनैश्चराय नमः’ और ‘ऊं अंगारकाय नमः’ मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से कुंडली के कमजोर ग्रह मजबूत होंगे.
लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें
हनुमान जन्मोत्सव की रात दक्षिण दिशा की ओर मुख करके दीया जलाएं. उसके बाद देवी लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें. यह उपाय आपके लिए आर्थिक संकट से मुक्ति और कर्ज मुक्ति के लिए अचूक उपाय साबित हो सकता है.
हनुमान चालीसा का पाठ करें
बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जन्मोत्सव की रात भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं, लाल फूल चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही इस दिन हनुमान जी को गुड़ और चने का नैवेद्य भी अर्पित करें.
रात में पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाएं
शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जयंती की रात पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाएं. लेकिन ध्यान रखें कि दीया सरसों के तेल का ही जलाना चाहिए. शनि स्तोत्र का मन लगाकर पाठ करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.