Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर बन रहे हैं कई अनोखे संयोग, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

Hanuman Jayanti 2025: हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी. इस दिन कई संयोग बन रहे हैं. ऐसे में कुछ राशि वालों पर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
Hanuman Jayanti 2024

hanuman jayanti 2025

Hanuman Jayanti 2025: हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को पवनपुत्र बजरंगबली हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन राज केसरी और माता अंजनी के गर्भ से बजरंगबली जी का जन्म हुआ था. इस दिन भगवान राम और माता सीता के साथ ही हनुमान जी की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी और इस दिन कई दुर्लभ संयोग भी बन रहे हैं. ऐसे में कुछ राशि के जातकों पर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी, जिससे उनको धन लाभ के साथ-साथ करियर और व्यापार में बड़ी सफलता मिलेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Advertisment

बन रहें हैं ये दुर्लभ संयोग

पंचांग के अनुसार इस साल हनुमान जयंती रवि, जय, हस्त और चित्रा नक्षत्र में मनाई जाएगी. इसके अलावा इस दिन मीन राशि में बुध, शुक्र, शनि, राहु और सूर्य विराजमान रहेंगे. इसके साथ ही मीन राशि में बुधादित्य, शक्रादित्य, लक्ष्मी नारायण और मालव्य राजयोग बन रहा है. ऐसे में कई राशि के जातकों को फायदा होने वाला है.

वृषभ राशि

हनुमान जयंती के दिन वृषभ राशि के जातकों को बजरंगबली की कृपा प्राप्त होगी. इस दौरान वृषभ राशि के लोगों के लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. उद्यमियों को रोजगार मिल सकता है. धन लाभ के साथ-साथ हर क्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं. अटका हुआ धन प्राप्त होगा.

मिथुन राशि

हनुमान जयंती के दिन मिथुन राशि वालों पर बजरंगबली की विशेष कृपा रहेगी. इस दिन मिथुन राशि के लोग अपने काम पूरे कर सकते हैं. धन कमाने के उत्तम मार्ग खुलेंगे. काफी समय से चले आ रहे तनाव से मुक्ति मिलेगी. कारोबारियों को व्यापार में सफलता मिल सकती है.

कुंभ राशि

हनुमान जयंती कुंभ राशि के जातकों को अपार धन की प्राप्ति हो सकती है. व्यापार के क्षेत्र में काफी लाभ हो सकता है. निवेश करने के लिए यह अच्छा समय है. परिवार और मित्रों से आपको पूरा सहयोग मिलेगा

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

date of hanuman jayanti Chaitra Hanuman Jayanti Date celebrate hanuman jayanti hanuman jayanti Hanuman Jayanti 2025
      
Advertisment