/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/04/hanuman-35.jpg)
hanuman jayanti 2025
Hanuman Jayanti Wishes in Hindi: हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन पवनपुत्र हनुमान जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल हनुमान जी की जयंती 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को मनाई जा रही है. इस दौरान मंदिरों में सुबह से ही भक्ति का माहौल होता है, लोग चोला चढ़ाते हैं, प्रसाद चढ़ाते हैं, सुंदरकांड का पाठ करते हैं और बजरंगबली के जयकारे लगाते हैं. इसके अलावा हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर लोग एक दूसरे को संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनों को संदेशों के जरिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो ये कोट्स और संदेश आपके लिए खास हो सकते हैं.
सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
जिनके तन और मन में हैं प्रभु श्रीराम
जग में सबसे हैं वही है बलवान
ऐसे प्यारे हैं मेरे हनुमान,
आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
करो कृपा सब पर हे पवनपुत्र हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
दुनिया में सब तेरे ही गुण गाएं
हमेशा चरणों में तेरे शीश नवाएं
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
भीड़ पड़ी तेरे बजरंगी भक्तों पर
सुन लो अर्ज़ अब हमारी दाता
हे महावीर हनुमान अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम सभी कामना मेरी.
आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
पागल सा बच्चा हूं,
पर दिल का सच्चा हूं,
थोड़ा सा आवारा हूं,
लेकिन बजरंग बली का दीवाना हूं.
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
संकट ते हनुमान छुड़ावै
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै
आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं 2025.
जो मंगल को जन्मे,
वो मंगल ही करते,
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं 2025.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.