Hanuman Jayanti 2023 : 6 अप्रैल को इन आसान उपायों से दूर होंगे कष्ट, चमकेगी आपकी किस्मत

दिनांक 06 अप्रैल दिन गुरुवार को चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जयंति मनाने की परंपरा है

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Hanuman Jayanti 2023

Hanuman Jayanti 2023( Photo Credit : Social Media )

Hanuman Jayanti 2023 : दिनांक 06 अप्रैल दिन गुरुवार को चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जयंति मनाने की परंपरा है. ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव के के अंशावतार पवनपुत्र हनुमान जी का जन्म इस पूर्णिमा तिथि पर मंगलवार के दिन हुआ था. हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है, उनकी कृपा से व्यक्ति के सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता प्राप्ति होती है. अब ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में हनुमान जयंति में किए गए कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से आपकी किस्मत चमक जाएगी और आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - April 2023 Calendar : जानें अप्रैल माह में कब-कब है त्योहार, यहां है पूरी जानकारी

हनुमान जयंति के दिन करें ये ज्योतिष उपाय 
1. अगर आप सभी कार्यों में सफलता पाना चाहते हैं, तो हनुमान जयंति के दिन हनुमान जी को सिंदूरी रंग का लंरोट चढ़ाएं. इससे आपको सभी काम में सफलता मिलेगी और भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा. 

2.अगर आप किसी संकट में हैं और उससे बाहर निकलना चाहते हैं, तो हनुमान जयंति के दिन 21 बार बजरंग बाण का 21 बार पाठ करें. इससे आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे. 

3. अगर आपजका भाग्य साथ नहीं दे रहा है और लगातार काम में असफलताएं प्राप्त हो रही हैं, तो हनुमान जयंति के दिन पूरे विधि के साथ हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें बूंदी चढ़ाएं, साथ ही सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें. इससे आपके अच्छे दिन शुरु हो जाएंगे. 

4. अगर आप करियर, रोग या धन समस्याओं से परेशान हैं, तो हनुमान जयंति के दिन पूजा के दौरान हनुमानबाहुक का 5 बार पाठ करें. इससे आपकी सभी समस्याओं का हल निकल जाएगा. 

5. हनुमान जयंति पर गाय के घी का दीप जलाएं और हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी और सभी संकट दूर हो जाएंगे. 

6. हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो 11 पत्तों पर सिंदूर से भगवान श्री राम का नाम लिखें और उसकी माला बनाकर भगवान श्री राम का ध्यान करके हनुमान जी को पहना दें. 

7. मन की शांति पाना चाहते हैं, तो हनुमान जयंति के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, हनुमानबाहुक  का पाठ करें. इससे मन को शांति मिलेगी. 

news nation videos hanuman jayanti 2023 astro remedies Hanuman Jayanti 2023 news-nation Chaitra Purnima 2023 hanuman jayanti 2023 jyotish upay hanuman jayanti 2023 date news nation live tv hanuman ji ke upay news nation live hanuman jayanti kab hai
      
Advertisment