Hanuman Jayanti 2020: इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती, ऐसे करें उनकी उपासना

प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. मान्यता है कि इस तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था. हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी से सम्बंधित उपाय शीघ्र फल देते है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
hanuman jayanti 2020

Hanuman Jayanti 2020( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. मान्यता है कि इस तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था. हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी से सम्बंधित उपाय शीघ्र फल देते है.इस बार हनुमान जयंती बुधवार 8 अप्रैल को मनाई जाएगी. शास्त्रों के अनुसार हनुमान जयंती वर्ष में दो बार मनाई जाती है. पहली बार इसे चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा के दिन और दूसरी कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है. बता दें हनुमान जी भगवान राम के बहुत बड़े भक्त थे इसलिए इस दिन भगवान राम सीता और लक्ष्मण के साथ उनकी पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है.

Advertisment

यहां हम आपको हनुमानजी से जुड़े 14 ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे गरीबी से लेकर भाग्य संबंधी सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं. तो आइये जानते हैं कुछ खास उपाय जो आपको कर देंगे मालामाल-

हनुमान जयंती के दिन किए जाने वाले खास उपाय-

1. हनुमान जयंती पर सरसों के तेल के दीपक में लौंग डालें और ये दीपक हनुमानजी के सामने जलाएं और आरती करें. इस उपाय से सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.

2. किसी मंदिर जाएं और वहां एक नारियल पर स्वस्तिक बनाएं. इसके बाद ये नारियल हनुमान जी को अर्पित करें. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे बुरा समय दूर होता हैं.

3. हनुमान जयंती पर सूर्यास्त के बाद हनुमानजी के सामने चौमुखा दीपक जलाएं. चौमुखा दीपक यानी दीपक में चार बतियां रखकर चारों और जलाना है. इस उपाय से घर-परिवार की सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी.

4. यदि आप विधिवत पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो हनुमानजी को लाल, पीले फूल जैसे कमल, गुलाब, गेंदा या सूर्यमुखी चढ़ा दें. इस उपाय से भी सभी सुख प्राप्त होते हैं.

5. हनुमान जयंती पर पारे से बनी हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा करें. साथ ही, ॐ रामदूताय नमः मन्त्र का जप कम से कम 108 बार करे. मंत्र जप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपाय करें. इस उपाय से सभी कष्ट दूर होते हैं.

ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2020: हनुमान जयंती पर करें ये काम हर तरह का संकट होगा दूर

6. हनुमानजी को गाय के शुद्ध घी से बना प्रसाद चढ़ाएं. ये प्रसाद भक्तों में बाटें और खुद भी ग्रहण करें. इस उपाय से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और दुःख दूर करते हैं.

7. हनुमानजी को लाल लंगोट चढ़ाएं. साथ ही, सिंदूर भी चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इस उपाय से हर काम में सफलता मिलेगी.

8. हनुमान जयंती पर हनुमानजी की तस्वीर घर में पवित्र स्थान पर इस तरह लगाएं कि हनुमानजी का मुंह दक्षिण दिशा की और हो. इस उपाय से शत्रुओं पर विजय मिलेगी और धन लाभ होगा.

9. हनुमान जी का विशेष श्रृंगार करें. सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं. इस उपाय से सभी मनोकामना पूरी हो जाती है.

10. दुखों से मुक्ति के लिए हनुमान जयंती पर पीपल के 11 पत्तें लें और साफ़ पानी से धो लें. इन पत्तों पर चंदन से या कुमकुम से श्रीराम नाम लिखें. पत्तों की माला बनाकर हनुमनजी को चढ़ाएं.

11. हनुमान जयंती पर बनारसी पान लगवाकर हनुमनजी को चढ़ाएं. ऐसा करने से हनुमानजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

12. किसी भी हनुमान मंदिर में काली उड़द के 11 दाने, सिंदूर, चमेली का तेल, फूल, प्रसाद आदि चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय से कुंडली के दोष दूर होंगें.

13. एक नारियल पर सिंदूर, लाल धागा, चावल चढ़ाएं और नारियल की पूजा करें. इसके बाद ये नारियल हनुमान जी को चढ़ा दें। इससे धन लाभ के योग बन सकते हैं.

14. हनुमान जयंती पर काली गाय को रोटी खिलाएं. पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में काली उड़द के 3 दाने भी डालें. ये उपाय बड़ी परेशानियों से भी बचा सकता हैं

Source : News Nation Bureau

hanuman jayanti hanuman jayanti importance Hanuman Jayanti 2020 Lord Ram lord hanuman
      
Advertisment