Guru Vakri 2025: ज्ञान के देवता गुरु आने वाली 4 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर मिथुन राशि में मार्गी चाल में प्रवेश करने जा रहे हैं. जैसी ही वक्री चाल में इनका गोचर होगा वैसे ही कुछ राशियों को जातकों कि किस्मत चमकनी शुरू हो जाएगी. ज्योतिष के विद्वानों के अनुसार, जब गुरु वक्री या मार्गी स्थिति में किसी राशि में गोचर करते हैं तो इसका प्रभाव जातकों के जीवन पर गहरा नजर आता है.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों की कुंडली में गुरु तीसरे भाव में मार्गी होंगे ऐसे में इनका अब तक चलते आ रहे कार्यों में तेजी आएगी. प्रगति होगी, नौकरी के नए अवसर या पदोन्नति के योग बनेंगे. अगर आप किसी लंबी यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आप ये यात्रा भी कर पाएंगे और आपको इससे आर्थिक लाभ मिलने की भी संभावना है. मेहनत करें क्योंकि आपकी मेहनत का कई गुना फल आपको मिलने का समय आ गया है.
वृश्चिक राशि
आठवें भाव में गुरु इस राशि की कुंडली में मार्गी अवस्था में होंगें. ऐसे में नौकरी में या व्यापार में इन्हें इस दौरान जबरदस्त लाभ देखने को मिल सकते हैं. आपकी सराहना होगी. आप इस दौरान जितना चाहें उतना धन कमा सकते हैं लेकिन फोकस के साथ काम करें आपकी लापरवाही आपका नुकसान भी करा सकती है.
कुंभ राशि
गुरु देव कुंभ राशि में पांचवें भाव में वक्री होने वाले हैं. सकारात्मक ऊर्जा और उससे लाभ पाने का समय है. नौकरी करते हैं तो तरक्की के लिए तैयार रहें. हर कार्य में भाग्य आपका साथ देगा. आय बढ़ाने के कई साधन मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Shukra Nakshatra Gochar 2025: आज शुक्र का हुआ है नक्षत्र परिवर्तन, जानें किन राशियों को होगा अचानक धनलाभ!
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)