Advertisment

Guru Nanak Birth Anniversary 2019: इन संदेशों के साथ दें गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

गुरु नानक देव की जयंती पर हम आपके लिए लेकर आए हैं खास संदेश जिन्हें आपको अपने करीबियों को जरूर भेजने चाहिए.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Guru Nanak Birth Anniversary 2019: इन संदेशों के साथ दें गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

गुरु नानक जयंती( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इस साल 12 नवंबर को पूरे देशभर में गुरु ग्रंथ साहिब का 550वां प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा. गुरु नानक जयंती को 'गुरु पर्व' के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन को सिख धर्म में 'प्रकाश उत्सव' भी कहा जाता है. इस खास मौके पर देशभर के गुरुद्वारा को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. इसके साथ ही इस दिन कीर्तन और लंगर की खास व्यवस्था की जाती है. माना जाता है कि गुरु नानक जी ने अपने व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, धर्मसुधारक, देशभक्त और कवि के गुण समेटे हुए थे. गुरु पर्व के दिन सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली जाती है. इसके बाद लोग गुरुद्वारों में कथा का पाठ सुनते हैं. इसके बाद निशान साहब और पंच प्यारों की झाकियां निकाली जाती है. इसे नगर कीर्तन के नाम से भी जाना जाता है. गुरु नानक देव की जयंती पर हम आपके लिए लेकर आए हैं खास संदेश जिन्हें आपको अपने करीबियों को जरूर भेजने चाहिए.

सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को प्रथम सिख गुरु
नानक देव जी के जनम दिवस की
हार्दिक बधाइयां

ज्यो कर सूरज निकलेया
तारे छुपे हनेर प्लोवा
मिटी ढूंड जग चानन होवा
काल तार्न गुरु नानक अइया
गुरु नानक देव जी दे
प्रकाश उत्सव दी लाख-लाख वादाइया

खुशियां और आपका जन्म जन्म का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो
हैप्पी गुरु नानक जयंती

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
हैप्पी गुरु नानक जयंती

मेरी गुरु नानक देव जी से कामना हे की
आपके सारे सपने पूरे हो और आपको एक सुखद जीवन मिले
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाये रखे
गुरु नानक जयंती की बधाईयां

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

guru nanak birth anniversary guru nanak messages Guru Nanak Jayanti 2019 Guru Nanak Jayanti
Advertisment
Advertisment
Advertisment