Guru Chandal Dosh 2023 : गुरु चांडाल दोष है काल सर्प दोष से ज्यादा खतरनाक, जानें क्या है इसके लक्षण, करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र में नौ ग्रहों का अपना एक अलग महत्व है.

ज्योतिष शास्त्र में नौ ग्रहों का अपना एक अलग महत्व है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Guru Chandal Dosh 2023

Guru Chandal Dosh 2023( Photo Credit : social media )

Guru Chandal Dosh 2023 : ज्योतिष शास्त्र में नौ ग्रहों का अपना एक अलग महत्व है. जिसमें देव गुरु बृहस्पति का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है. ऐसा माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति को मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, इसके पीछे गुरु बृहस्पति ग्रह का विशेष योगदान है. लेकिन गुरु ग्रह से कई ऐसे योग बनते हैं, जो व्यक्ति के लिए अशुभ होता है. अब ऐसे में आपने कई लोगों से सुना होगा कालसर्प दोष के बारे में, जिसके बारे में हम आपको बता चुके हैं, लेकिन इससे भी खतरनाक एक और दोष होता है, जो व्यक्ति को समाप्त भी कर सकता है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में गुरु चांडाल दोष के बारे में विस्तार से बताएंगे, साथ ही गुरु चांडाल दोष के लक्षण क्या है और उपाय क्या है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Kalashtami 2023 : कालाष्टमी के दिन जरूर करें इन मंत्रों का जाप, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

जानें कैसे बनता है गुरु चांडाल योग 
ज्योतिष शास्त्र में गुरु चांडाल योग बहुत ही खतरनाक माना जाता है. जब भी किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु और राहु की युति होती है, तब गुरु चांडाल दोष का निर्माण होता है. ये बहुत नकारात्मक प्रभाव देने वाला होता है. ये कालसर्प दोष से भी खतरनाक होता है.  

जानें क्या है इसके लक्षण
1. जिन जातकों की कुंडली में गुरु चांडाल दोष होता है, उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 
2. ऐसे लोग बेवजह परेशानी झेलते हैं.
3. जिनकी कुंडली में गुरु चांडाल दोष होता है, उन्हें भवन, परिवार और मित्र के सुख की प्राप्ति नहीं होती है. 
4. जो लोग नौकरी करते हैं, उन्हें भा कार्यक्षेत्र में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 
5. ये अक्सर आर्थिक तंगी के शिकार बने रहते हैं. 

गुरु चांडाल दोष से बचने के लिए करें ये उपाय 
1. इससे बचने के लिए रुद्राक्ष या फिर पीला पुखराज पहनें. ये बहुत लाभकारी माना जाता है. 
2. सूर्यदेव की जरूर उपासना करें, उन्हें रोजाना अर्घ्य दें. 
3. हमेशा माथे पर पीले चंदन से तिलक लगाएं, साथ ही हल्दी की माला भी पहनें. 
4. भगवान शिव की उपासना करें और भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करें. 
5. माता -पिता की सेवा करने से गुरु चांडाल दोष का प्रभाव कम हो जाता है. 

news nation videos symptoms of guru chandal dosh guru chandal dosh Guru Chandal Dosh 2023 remedies for guru chandal dosh news nation live tv news nation live
Advertisment