Gupt Navratri 2023: गुप्त नवरात्रि पर करें ये महाउपाय, पैसों की समस्या हो जाएगी दूर

हिंदू धर्म में कोई भी त्योहार बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाता है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Gupt Navratri 2023

Gupt Navratri 2023( Photo Credit : social media )

Gupt Navratri 2023 : हिंदू धर्म में कोई भी त्योहार बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. वहीं साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसमें दो नवरात्रि का काफी प्रचलन है, एक शारदीय नवरात्रि और एक चैत्र नवरात्रि है. इसके अलावा दो गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है. जिसमें एक माघ में और एक आषाढ़ माह में आती है. इस बार आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि आ रही है, जो दिनांक 19 जून से प्रारंभ हो रही है और इसका समापन दिनांक 28 जून क होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं की पूजा-अर्चना की जाती है, साथ ही तंत्र-मंत्र सीखने वाले साधकों के लिए गुप्त नवरात्रि बहुत ही खास मानी जाती है. ऐसी मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि में मां जगत जननी जगदंबा के नौ रूपों की खास पूजा-अर्चना की जाती है. इससे व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी हो जाती है. वहीं गुप्त नवरात्रि के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती है और मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको गुप्त नवरात्रि में कुछ ऐसे उपायों को करने के बारे में बताएंगे, जिससे आपके सभी दुख दूर हो जाएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Guruwaar Mantra 2023 : गुरुवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप, किस्मत हमेशा देगी आपका साथ

गुप्त नवरात्रि के दिन करें ये उपाय 
1. गुप्त नवरात्रि के दिन मां दुर्गा को श्रृंगार का सामान भेंट करें. 
2. गुप्त नवरात्रि में रोजाना लाल या फिर पीले रंग के फूल चढ़ाएं. इसके अलावा मां जगदंबा के मंत्रों का जाप सच्चे मन से करें. 
3. नवरात्रि के नौ दिनों तक घर में लौंग और कपूर से आरती करनी चाहिए. इससे घरों से नकारात्मकता दूर हो जाती है. 
4. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा को 9 दिनों तक सिंदूर चढ़ाएं. इससे धन संबंधित परेशानियां दूर हो जाएंगी. 
5. गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि पर आम की लकड़ी से हवन करें, इससे घर में सकारात्मकता का वास होता है. 

gupt navratri गुप्त नवरात्रि में पूजा कैसे करें Ashadh Gupt Navratri Significance Gupt Navratri 2023 Ghatasthapana Gupt Navratri 2023 When is Gupt Navratri in 2023
      
Advertisment