Goverdhan Puja 2019: इन खास संदेशों के साथ दें अपने करीबियों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे खास संदेश जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज कर उनके इस त्योहार को और भी खास बना सकते हैं.

इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे खास संदेश जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज कर उनके इस त्योहार को और भी खास बना सकते हैं.

author-image
Aditi Sharma
New Update
Goverdhan Puja 2019: इन खास संदेशों के साथ दें अपने करीबियों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

गोवर्धन पूजा( Photo Credit : फाइल फोटो)

आज देशभर में गोवर्धन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिवाली के एक दिन बाद मनाई जाने वाले इस पर्व काफी महत्व है. ये पर्व हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार 28 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन भारी बारिश से ब्रज को बचाने के लिये भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठाया था. भगवान श्रीकृष्ण ने इसी दिन इंद्र के घमंड को चूर किया था. इसलिए आज के दिन गोवर्धन की पूजा की जाती है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे खास संदेश जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज कर उनके इस त्योहार को और भी खास बना सकते हैं.

Advertisment

कृष्ण की शरण में आकर,
भक्त नया जीवन पाते हैं,
इसलिए गोवर्धन पूजा का दिन हम
सच्चे मन से मनाते हैं!
हैप्पी गोवर्धन पूजा...

मुरली मनोहर, ब्रिज के दरोहर,
वो नंदलाला गोपाला,
बंसी की धुन पर सबके दुख हरने वाला,
सब मिलकर मचाए धूम की कृष्णा आने वाला है!
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

बंसी की धुन पर सबके दुःख वो हरता है
आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

लोगो की रक्षा करने को
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैय्या की याद दिलाने
गोवर्धन पूजा का दिन है आया
हैप्पी गोवर्धन पूजा

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्णा आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी

गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाई

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

diwali Diwali 2019 Goverdhan Goverdhan 2019 goverdhan wishes
      
Advertisment