/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/10/18-church5-16.jpg)
Good Friday 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे का खास महत्व होता है क्योंकि इस दिन इसाई धर्म के प्रवर्त्तक प्रभु यीशु मसीह ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था. आज के दिन को ईसाई अनुयायी शोक दिवस के रूप में भी मनाते है. इस दिन ईसाई धर्म को मानने वाले चर्च जाकर प्रभु यीशु को याद करते हैं. गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं. इस दिन गिरिजाघरों में जिस सूली (क्रॉस) पर प्रभु यीशु को चढ़ाया गया था, उसके प्रतीकात्मक रूप को सभी भक्तों के लिए गिरजाघरों में रखा जाता है. जिसे सभी अनुयायी एक-एक कर आकर चूमते हैं. कहा जाता है कि जिस दिन ईसा मसीह को क्रॉस पर लटकाया गया था उस दिन फ्राइडे यानी कि शुक्रवार था. तभी से उस दिन को गुड फ्राइडे कहा जाने लगा. क्रॉस पर लटकाए जाने के तीन दिन बाद यानी कि रविवार को ईसा मसीह फिर से जीवित हो उठे थे. इसी की खुशी में ईस्टर या ईस्टर रविवार मनाया जाता है. इस दिन को ईस्टर संडे कहा जाता है. गुड फॅाइडे के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे खास संदेश जिन्हें भेजकर आप यीशु मसीह को याद कर सकते हैं.
जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने एवं
उनमें दिलचस्पी लेना शुरु कर देगा,
उस दिन से हमारी परेशानियां हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी…
Happy Good Friday?
जो बिगड़ी गाड़ियां सुधारे – वो मैकेनिक,
जो बिगड़ी मशीनें सुधारे – वो इंजीनियर,
जो बिगड़े शरीर को सुधारे – वो डॉक्टर,
लेकिन जो बिगड़े तकदीर को संवारे – वो परमात्मा
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हो
जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
Wish you a very Happy Good Friday
प्रभु यीशू के चरणों की धुल है हम,
प्रभु के लिए सारे फूल है हम,
इन्ही फूलों को बचाने, बघिचे को सजाने,
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया,
मनुष्य को ईशवरता का पाठ पड़ाया….
दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया!
Source : News Nation Bureau