क्या किसी भी कीमत पर बनना चाहते हैं मालामाल, तो मां लक्ष्मी के ये उपाय आज ही करें

Lakshmi Ke Upay: अगर आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर किसी भी कीमत पर मालामाल बनना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन ये उपाय कर सकते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
goddess lakshmi astrological remedies for getting wealthy

Lakshmi Ke Upay( Photo Credit : news nation )

Lakshmi Ke Upay: कहते हैं माता लक्ष्मी की कृपा अगर एक बार किसी पर हो जाए तो उसके जीवन के सारे दुख दर्द पलक झपकते ही दूर हो जाते हैं. अगर आप जीवन में धन-दौलत, सुख-समृद्धि और वैभव चाहते हैं तो मां लक्ष्मी के ये 5 महाउपाय आपको करते देखने चाहिए. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी माता का विशेष उपाय करने का होता है अगर आप उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं तो ये महाउपाय आपकी मदद कर सकते हैं. धनवान कैसे बन सकते हैं क्या ऐसा कोई उपाय है जो किसी भी कीमत पर मालामाल बना सकता है आइए जानते हैं. 

Advertisment

कमाई में बरकत को बढ़ाना चाहते हैं...

एक थाली पर कुमकुम से ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी, महासरस्वती ममगृहे आगच्छ-आगच्छ ह्रीं नम: लिखें। लिखने के साथ-साथ रुद्राक्ष या कमल गट्टे की माला से इस मंत्र का जाप भी करते रहें। रात के शुभ मुहुर्त पर यह मंत्र विशेष फल प्रदान करता है। और रोज इस मंत्र का 108 बार यानी एक माला जाप करने से कभी पैसे की कमी नहीं होती वैसे आप अपनी श्रद्धानुसार एक माला से ज्यादा भी इस मंत्र जाप का जाप कर सकते हैं

पैसे के मामले में जीवन को शुभ बनाना चाहते हैं...

किसी स्त्री या बच्चे से उसकी खुशी से एक रुपया लें और इस सिक्के को अपने पर्स में रखें. पूजा में उस एक रुपए को रखें और बाद में किसी जरुरतमंद को ज्यादा पैसा मिलाकर दान कर दें. ये उपाय किसी भी शुभ शु्क्रवार के दिन करें पैसे के मामले में जीवन शुभ बीतेगा कभी धन की कमी नहीं होगी. 

क्या पैसे की तंगी रहती है...

घर में जब भी पूजा करते हैं उस समय तेज सुगंध और इत्र का प्रयोग करें. ऐसी करने से इस दिन लक्ष्मी की कृपा तुरंत प्राप्त होती है और घर में धन संबंधी कभी समस्याएं उत्पन्न नहीं होती.

क्या नौकरी से खुश नही हैं ?

महालक्ष्मी की पूजा के समय मां को एक इत्र की शीशी चढ़ाएं. उसमें से एक फुलेल लेकर मां को चढ़ाए फिर पूजा के बाद उसी शीशी में से थोड़ा इत्र खुद भी लगा ले इसके बाद रोजाना इसी इत्र में से थोड़ा-सा इत्र लगा कर ऑफिस जाएं तो नौकरी में तरक्की भी मिलेगी और खुश भी रहेंगे. लेकिन फ्रेगनेंस और एलर्जी का ध्यान आपको रखना होगा.

क्या किसी भी कीमत पर मालामाल बनना चाहते हैं...

सुबह जब आप सोकर उठें तो पलंग से उतरने से पहले आपको 108 बार ॐ नमो भगवती पद्म पदमावी ऊँ ह्रीं ऊँ ऊँ पूर्वाय दक्षिणाय उत्तराय आष पूरय सर्वजन वश्य कुरु कुरु स्वाहा मंत्र का जाप करना है .... मंत्र जाप पूरा करने के बाद दसों दिशाओं में दस-दस बार फूंक मारें। इस उपाय को पूरी दिल से करने वाले लोगों के जीवन में धन की वर्षा होने लगती है

Source : News Nation Bureau

upay Religion totke astrological remedies for getting wealthy how to make goddess lakshmi happy goddess lakshmi Religion News in Hindi Hindi
      
Advertisment