Advertisment

Astro Tips For House: खुद का मकान बनाने में आ रही हैं अड़चनें, आज ही करें मिट्टी का ये उपाय

अपना घर लेने का सपना देख रहे हैं और बार-बार जब भी लेने का मौका आता है कोई ना कोई अड़चन आ जाती है तो आप मिट्टी से जुड़ा ये उपाय करें. अगर आपको ये उपाय फल गया तो जल्द भी आप अपने मकान में गृह प्रवेश की पूजा कर रहे होंगे.

author-image
Inna Khosla
New Update
ghar lene ke upay 1

Ghar Lene Ke Upay( Photo Credit : social media)

Advertisment

Ghar Lene Ke Upay: अपना मकान बनाना हर किसी का सपना होता है लेकिन आपके इस सपने को साकार करने में अगर बार-बार अड़चने आ रही हैं तो आप मिट्टी का उपाय करें. हिंदू धर्म में धरती को मां माना जाता है और मिट्टी की पूजा या उपाय जीवन की बड़ी से बड़ी समस्या का निवारण कर देते हैं. ये मिट्टी आपको रातोंरात मालामाल बना सकती है. अगर आप ज्योतिष के ये उपाय नियम और विधि पूर्वक करते हैं तो इससे लाभ भी मिलते हैं. 

मकान बनाने में आ रही अड़चन दूर करने का मंत्र

जिन लोगों की लाख कोशिशों के बाद भी उनका खुद का मकान नहीं बन पा रहा हो, वे ये उपाय करें - हर शुक्रवार को नियम से किसी भूखे को भोजन कराएं और रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं. ऐसा रेगुलर करने से आपकी अचल सम्पति बनेगी या पैतृक सम्पति प्राप्त होगी. अगर सम्भव हो तो सुबह स्नान-ध्यान के बाद एक मंत्र है आप उसका जाप करें- “ॐ पद्मावती पद्म कुशी वज्रवज्रांपुशी प्रतिब भवंति भवंति।।´´

घर में धन वृद्धि का उपाय 

घर में समृद्धि लाने के लिए घर के उत्तर-पश्चिम कोने में सुन्दर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सोने-चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांध कर रखें. फिर बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें. ऐसा करने से घर में धन की कमी नही रहेगी अगर आप सुख-समृद्धि चाहते हैं, तो आप पके हुए मिट्टी के घड़े को लाल रंग से रंगकर, उसके मुंह पर मोली बांधकर और जटा वाला नारियल रखकर बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें एक मिट्टी के दीए में कच्ची धानी के तेलते में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें. इससे धन की प्राप्ति होती है. 

घर बनाएं और घर में सदा मां लक्ष्मी का वास हो इसलिए जरुरी है कि आप समय-समय पर इस तरह के कुछ उपाय करते रहें. कभी उपाय का परिणाम जल्द मिलता है तो कभी समय लग जाता है. लेकिन श्रद्धा और विश्वास से किया गया कोई भी उपाय कभी व्यर्थ नहीं जाता.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Source : News Nation Bureau

upay vastu shastra totke ghar lene ke upay mitti ke upay Astro Tips For House vastu tips home remedies
Advertisment
Advertisment
Advertisment