/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/24/56-ganga.jpg)
गंगा दशहरा 2018: हरिद्वार (फाइल फोटो)
गंगा दशहरे के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने हरिद्वार और वाराणसी में गंगा नदी में डुबकी लगाई। स्नान के बाद पुरोहितों को दान-पुण्य किया गया। वहीं, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
हरिद्वार में गंगा घाट पर 'हर हर गंगे' का जयघोष हुआ। गुरुवार तड़के ही घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी।
Haridwar: Devotees take holy dip in river Ganga on the occasion of Ganga Dussehra. Devotees believe that the river descended from heaven to earth on this day. #Uttarakhandpic.twitter.com/bNxxH1Hmpc
— ANI (@ANI) May 24, 2018
वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही पुरोहितों और पंडितों से गंगा अवतरण की कथा सुनी।
Varanasi: Devotees take holy dip in river Ganga on the occasion of Ganga Dussehra. Devotees believe that the river descended from heaven to earth on this day. pic.twitter.com/FFeHBiVQf5
— ANI UP (@ANINewsUP) May 24, 2018
गंगा दशहरे के दिन पितृ तर्पण का भी विशेष महत्व है।
ऐसे करें पूजा
गंगा नदी में स्नान करने के बाद शिवजी की मूर्ति के पास बैठ जाएं। फिर 'ऊँ नमः शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै नमः' का जाप करें।
ये भी पढ़ें: यूपी: कुंभ मेला की तैयारियां शुरू, एक्शन में योगी सरकार
Source : News Nation Bureau