Ganesh Pujan Mistakes: बुधवार के दिन बढ़ जाता है भगवान गणेश का क्रोध, इन चीजों के अर्पण होता है नकारात्मक प्रभाव

Ganesh Pujan Mistakes: बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा को समर्पित है. इस दिन सच्चे मन से पूजा करने से बप्पा प्रसन्न होकर भक्तों के सभी दुख हर लेते हैं. लेकिन इसके विपरीत यह वो दिन भी है जब गणपति बाप्पा क्रोधित भी हो जाते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
ganesh

बुधवार के दिन बढ़ जाता है भगवान गणेश का क्रोध( Photo Credit : Social Media, News Nation)

Ganesh Pujan Mistakes: बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा को समर्पित है. हिंदू धर्म में गणेश पूजा का विशेष महत्व है. कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजन से होती है. कहते हैं कि गणेश जी की पूजा से व्यक्ति का हर बड़ा संकट टल जाता है. बप्पा को विघ्नकर्ता और विघ्नहर्ता दोनों ही नामों से जाना जाता है. अगर गणपति रुष्ट हो जाएं, तो कई तरह समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए गणेश जी की पूजा के दौरान इस बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crystal Tree Benefits: घर की इस दिशा में लगाएंगे क्रिस्टल ट्री, बिजनेस में तरक्की और सौभाग्य की होगी प्राप्ति

पूजा में गणेश जी को अर्पित न करें ये चीजें
टूटे हुए अक्षत या चावल
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार चावल को खुशी और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि गणेश जी की पूजा में उन्हें अक्षत अर्पित किए जाते हैं. लेकिन अर्पित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये टूटे हुए न हों. गणपति को अक्षत अर्पित करने से व्यक्ति की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. गणेश जी को अक्षत अर्पित करते समय थोड़ा-सा गीला कर लें.

पूजा में इस्तेमाल न करें तुलसी
भोलेशंकर की तरह भगवान गणेश को भी तुलसी अर्पित करना वर्जित है. पौराणिक कथा के अनुसार गणेश जी ने तुलसी को श्राप दिया था इसलिए उनकी पूजा में भूलकर भी तुलसी पत्र का इस्तेमाल न करें. 

केतकी के फूल न चढ़ाएं
भगवान गणेश की पूजा में वैसे तो लाल रंग के फूल और लाल सिंदूर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि गणेश जी को सफेद फूल या केतकी के फूल भूल से भी अर्पित न करें. गणेश जी को ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक माना गया है. भगवान शिव की तरह गणेश जी को भी केतकी के फूल अर्पित नहीं करने चाहिए.

यह भी पढ़ें: Morning Auspicious Things To See: सुबह उठते ही इन चीजों को देखने से खुल जाती है किस्मत, बनी रहती है पैसों की बरकत

सूखे फूल न करें अर्पित 
गणेश पूजा में सूखे और बासी फूलों का प्रयोग भूलकर भी न करें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से परिवार में दरिद्रता आती है. इसलिए पूजा के दौरान गणेश जी को ताजे फूल अर्पित करें. 

भूल से भी न करें सफेद रंग का प्रयोग
पौराणिक कथा के अनुसार चंद्रमा ने गणेश जी का उपहास किया था, इसलिए गणेश जी ने चंद्रमा को श्राप दिया था. इसलिए सफेद फूल का संबंध चंद्रमा से होने के कारण गणेश जी को अर्पित नहीं किए जाते. साथ ही उन्हें विघ्नहर्ता को पूजा में सफेद वस्त्र, सफेद जनेऊ और सफेद चंदन का इस्तेमाल नहीं किया जाता. 

lord ganesh गणेश पूजा के नियम गणेश जी को न अर्पित करें ये चीजें do not offer these things during shri ganesh puja Ganesh Pujan Mistakes गणेश पूजा ganesh puja
      
Advertisment