Ganesh Ji Ke Upay: बुधवार से शुरू होगा नया साल, गणेश जी का ये एक उपाय बनाएगा मालामाल

Ganesh Ji Ke Upay: जीवन में तरक्की और मान-सम्मान तो सब पाना चाहते हैं. हर कोई चाहता है कि नया साल आते ही उसकी आमदनी भी बढ़ने लगे. साल के पहले दिन आप इस तरह से भगवान गणेश को प्रसन्न कर सकते हैं.

Ganesh Ji Ke Upay: जीवन में तरक्की और मान-सम्मान तो सब पाना चाहते हैं. हर कोई चाहता है कि नया साल आते ही उसकी आमदनी भी बढ़ने लगे. साल के पहले दिन आप इस तरह से भगवान गणेश को प्रसन्न कर सकते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Ganesh Ji Ke Upay

Ganesh Ji Ke Upay Photograph: (News Nation)

Ganesh Ji Ke Upay: इस बार साल 2025 की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है. भगवान गणेश को समर्पित बुधवार के दिन अगर आप ये एक उपाय कर लें, तो माना जाता है कि इससे आने वाले पूरे साल आप और आपके परिवार पर भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है. कहते हैं कई बार गणेश की परीक्षा लेते हैं लेकिन वो विघ्नहर्ता भी है और सभी मुश्किलों को पलक झपकते ही दूर भी कर देते हैं. अगर आपको उनके प्रति पूरी श्रद्धा और विश्वास है तो आप भी साल के पहले दिन ये उपाय कर आर्थिक लाभ पा सकते हैं. 

गणेश जी का चमत्कारी उपाय 

Advertisment

1 जनवरी को भगवान गणेश जी की पूजा करें. पूजा में सिर्फ गाय के घी का दीपक जलाएं लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि उस दीपक को जलाने से पहले आप उसमें सिंदूर मिला लें. सनातन धर्म में घी को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है और सिंदूर को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक मानते हैं. जब भगवान गणेश की पूजा में सिंदूर मिले देसी घी का दीपक जलाया जाता है तो मान्यता है कि इससे घर में धन का आगमन होता है. घर से हर तरह का अंधकार दूर होता है और शुभ शक्तियों का आपके घर में वास होने लगता है. 

इसके अलावा आप किसी भी गणेश में जाकर उन्हें लड्डूओं का भोग लगा सकते हैं. अगर आप सालभर बुधवार के दिन भगवान गणेश के सामने इस तरह से दीपक जलाते हैं और उन्हें उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाते हैं तो ऐसा माना जाता है कि वो सदा आपके साथ रहते हैं. आपके हर कार्य को पूरा करने में आपकी मदद करते हैं. जीवन में अगर आप चुनौतियों से घिरे होते हैं तो उसमें भी वो आपका पूरा साथ देते हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi lord ganesha Ganesh Ji Ke Upay रिलिजन न्यूज New Year 2025
Advertisment