/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/18/ganesh-322-37.jpg)
Ganesh Jayanti 2023( Photo Credit : Social Media )
Ganesh Jayanti 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंति मनाने की परंपरा है. भगवान शिव और मां पार्वती के पुत्र भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गणेश जयंति मनाने की मान्यता है. ऐसा कहते हैं, इस दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने से आपके सारे विघ्न, सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. भगवान गणेश को मोदक बेहद प्रिय है. इसका भोग लगाने से भगवान गणेश आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि गणेश जयंति कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है, इस दिन चंद्रमा का दर्शन करना क्यों वर्जित है, इस तिथि में कौन से तीन शुभ योग बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Shattila Ekadashi 2023: आज एकादशी पर करें इन गुप्त मंत्रों का जाप, आर्थिक समस्या होगी दूर
गणेश जयंति कब है?
हिंदू पंचाग में गणेश जयंति माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी की दिनांक 24 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 03:22 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 25 जनवरी 2023 दिन बुधवार को दोपहर 12:34 मिनट तक रहेगा. गणेश जयंति ऐसे में दिनांक 25 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी.
गणेश जयंति का शुभ पूजा मुहूर्त कब है?
दिनांक 25 जनवरी 2023 दिन बुधवार को पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:29 मिनट से लेकर दोपहर 12:34 मिनट तक रहेगा. इस दिन गणेश जी की पूजा करने के लिए एक घंटे का समय शेष है.
चंद्रमा का दर्शन क्यों वर्जित है
गणेश जयंति चतुर्थी तिथि को है, जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन चंद्रमा का दर्शन करने से कलंक लग जाता है, इसलिए रात्रि के समय चंद्रमा का दर्शन भूलकर भी न करें.
इस दिन बन रहा है तीन शुभ योग
गणेश चतुर्थी के दिन तीन शुभ योग बन रहा है. जैसे कि इस दिन रवि योग, शिव योग और परिघ योग बन रहा है.
रवि योग का शुभ मुहूर्त- सुबह 07:13 से लेकर रात 08:05
शिव योग शुभ मुहूर्त- सुबह 08:05 मिनट से लेकर रात 11:10 तक रहेगा
परिघ योग का शुभ मुहूर्त- सुबह से लेकर शाम 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगा
इस दिन पंचक और भद्रा भी रहेगा
गणेश जयंति के दिन पंचक और भद्रा काल भी रहेगा. दिनांक 25 जनवरी 2023 को पूरे दिन पंचक रहेगा और भद्रा सुबह 07:13 मिनट से लेकर दोपहर 12:34 मिनट तक रहेगा. आप इस दौरान पूजा कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- गणेश जयंति कब है?
- गणेश जयंति का शुभ पूजा मुहूर्त कब है?
- इस दिन बन रहा है तीन शुभ योग