Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा की पूजा में इन वास्तु नियमों का करें पालन, सारी मुसीबतें होंगी दूर

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल यह त्योहार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है.

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल यह त्योहार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Ganesh Chaturthi 2025 (7)

Ganesh Chaturthi 2025

Ganesh Chaturthi 2025गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भक्त बप्पा की प्रतिमा को घर में लेकर आते हैं. हालांकि बप्पा की पूजा के दौरान कुछ वास्तु नियमों का पालन भी आपको करना चाहिए. वहीं अगर आप गणेश चतुर्थी के दिन अगर आप वास्तु के नियमों का पालन करते हुए पूजन करते हैं तो सुख-समृद्धि आपके घर आती है. साथ ही बप्पा की कृपा से आपके जीवन की विघ्न बाधाओं का भी अंत होता है.

गणेश की चौकी 

Advertisment

वास्तु शास्त्र में पूजा पाठ से जुड़े नियमों के बारे में बताया गया है. ऐसे में गणेश जी की पूजा से जुड़े नियमों का पालन आपको गणेश चतुर्थी के दिन करना चाहिए. गणेश जी की मूर्ति को स्थापित करने के लिए लकड़ी से बनी चौकी आपको घर लानी चाहिए. वहीं गणेश जी की चौकी आपको घर के उत्तर-पूर्व यानी की ईशान कोण में रखनी चाहिए और इस दिशा में रखी चौकी पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए. वहीं चौकी के आसपास के स्थान को फूल, केले के पत्ते आदि से आपको सजाना चाहिए.

मुख्य द्वार 

गणेश चतुर्थी के दौरान घर के मुख्य द्वार को भी सजाना बेहद शुभ माना जाता है. गणेश चतुर्थी के मौके पर आपको घर के मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का बंदनवार लगाना चाहिए. इसके साथ ही घर के मुख्य द्वार पर आप स्वास्तिक का चिह्न भी बना सकते हैं. साथ ही रंगोली बनाएं. ऐसा करने से आपके घर का वास्तु तो सुधरता ही है साथ ही गणेश जी आपके जीवन की विघ्न बाधाओं को भी दूर करते हैं. 

ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: पूर्वजों की कृपा प्राप्ति के लिए करें ये काम, इन बातों का रखें ध्यान

रंगों का रखें ध्यान

गणेश चतुर्थी पर घर को सजाते टाइम आपको रंगों का इस्तेमाल भी बेहद सावधानी से करना चाहिए. इस दौरान गलती से भी आपको काले, भूरे, गाढ़े नीले रंग का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. वास्तु के अनुसार गणेश चतुर्थी जैसे धार्मिक मौकों पर लाल, गुलाबी, पीले और हरे रंगों का उपयोग करना चाहिए. इन रंगों का इस्तेमाल करने से आपके घर में सकारात्मकता बनी रहती है और साथ ही ईश्वर का आशीर्वाद भी आपको प्राप्त होता है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

Religion News in Hindi vastu tips ganesh chaturthi Ganesh Chaturthi 2025 Ganesh Chaturthi 2025 date Ganpati utsav 2025
Advertisment