इस देश में है दुनिया की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा, जानिए क्या है इसकी खासियत

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश उत्सव कल यानी 27 अगस्त से शुरू हो रहा है. हर राज्य में यह त्योहार बड़े ही उत्साह और उमंग से मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश की सबसे ऊंची प्रतिमा भारत में नहीं बल्कि इस देश में है.

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश उत्सव कल यानी 27 अगस्त से शुरू हो रहा है. हर राज्य में यह त्योहार बड़े ही उत्साह और उमंग से मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश की सबसे ऊंची प्रतिमा भारत में नहीं बल्कि इस देश में है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
Ganesha

Ganesha

Ganesh Chaturthi 2025: दस दिनों तक चलने वाला गणेश चतुर्थी का त्योहार देश में बड़ी ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. वहीं हिंदू धर्म में मान्यता है कि कोई भी शुभ काम करने से पहले गणपति बप्पा का नाम लिया जाता है. वहीं इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार 27 अगस्त से मनाया जाएगा. इस त्योहार की धूम सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिलती है. भारत के हर राज्य में यह त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं भगवान गणेश की सबसे मूर्ति कहां स्थित है. भारत नहीं बल्कि इस देश में है भगवान गणेश की सबसे ऊंची मूर्ति.

Advertisment

कहां है भगवान गणेश की सबसे ऊंची मूर्ति?

भगवान गणेश की सबसे ऊंची मूर्ति थाईलैंड के चाचोएंगसाओ प्रांत में स्थित खलोंग खुएन गणेश इंटरनेशनल पार्क में है. यह प्रतिमा लगभग 39 मीटर यानी की 128 फीट ऊंची है. जिसमें मूर्ति की ऊंचाई लगभग 30 मीटर है और वहीं बाकी ऊंचाई उसके विशाल पेडेस्टल की है. यह एक 12 मंजिला इमारत के बराबर ऊंची है. 

क्या है इस मूर्ति की खासियत?

इस मूर्ति की खासियत की बात करें तो इसे 854 ब्रॉन्ज के टुकड़ों से बनाया गया है. इस मूर्ति में भगवान गणेश के चार हाथ है, जिनमें उन्होंने गन्ना, आम, कटहल और केला पकड़ा हुआ है, जो कि थाईलैंड की खेती और हरियाली का प्रतीक माने जाते हैं. मूर्ति के पैरों के पास एक विशाल मूसक भी विराजमान है, जिसके हाथों में मोदक है. वहीं इस पार्क की बात करें तो यह लगभग 40,000 sq. m. में फैला हुआ है और थाईलैंड के सबसे मशहूर पार्क में से एक है.

गणेशजी को थाईलैंड में 'फ्रा फिकानेत' के नाम से जाना जाता है और उन्हें सफलता, समृद्धि और बाधाओं को दूर करने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है.

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा को घर लाने से पहले जानें स्थापना का शुभ मुहूर्त, इन बातों का रखें ध्यान

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

Religion News in Hindi Thailand Bangkok Ganesh Chaturthi 2025 Ganesh Utsav 2025 Ganpati Ji Worlds Tallest Ganesha Statue Ganesha Tallest Idol Worlds Tallest Ganesha Idol
Advertisment