/newsnation/media/media_files/2025/08/18/ganesh-chaturthi-2025-2-2025-08-18-13-34-26.jpg)
Ganesh Chaturthi 2025
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसे भगवान गणेष के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था. इस साल यह पावन तिथि 27 अगस्त से लेकर अगले 10 दिनों तक गणेश उत्सव की धूम रहने वाली है. गणेश चतुर्थी पर जहां बड़े-बड़े और भव्य पंडालों में बप्पा की मूर्ति को विराजित किया जाता है. वहीं इस पावन अवसर पर लोग अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं. वहीं अगर आप भी पहली बार गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें.
मिट्टी की मूर्ति
गणेश स्थापना के लिए आप भी पहली बार बप्पा लेकर आ रहे हैं तो मिट्टी की मू्र्ति लेकर आएं. मिट्टी की मूर्ति पर्यावरण के अनुकूल होती है. इसके साथ ही गणेश जी का जन्म शरीर के मैल से हुआ था, इसलिए उनकी मूर्ति को मिट्टी से बनाया जाता है.
दिशा
मूर्ति को हमेशा घर लाने से पहले साफ या नए कपड़े से ढककर ही घर में लाएं. मूर्ति को हमेशा देवताओं की दिशा यानि ईशान कोण या फिर उत्तर पूर्व में ही रखें. इसके साथ ही गणेश जी का मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: 26 या 27 अगस्त किस दिन होगी बप्पा की स्थापना, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त
पूजा-अर्चना
स्थापना करने से पहले घर के उस स्थान को अच्छे से साफ करें और उसके बाद गणेश जी को विधि पूर्वक और पूजा अर्चना के बाद स्थापित करें. भगवान गणेश के साथ-साथ रिद्धि और सिद्धि की भी स्थापना भी जरूर करें. इसके साथ ही उनकी सेवा करें और उन्हें हर भोजन का भोग लगाएं.
अकेला ना छोड़े
गणेश जी को घर लाने के बाद उन्हें किसी भी समय अकेला ना छोड़े. घर में किसी ना किसी को गणेश जी के साथ रहना जरूरी है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)