Ganesh Chaturthi 2020: इस साल गणेश चतुर्थी पर इन बातों का रखें खास ध्यान

इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 22 अगस्त से शुरू हो रहा है. हर साल ये त्योहार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की जन्म की खुशी में मनाया जाता है

author-image
Aditi Sharma
New Update
ganesh

इस साल गणेश चतुर्थी पर इन बातों का रखें खास ध्यान( Photo Credit : फाइल फोटो)

इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 22 अगस्त से शुरू हो रहा है. हर साल ये त्योहार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की जन्म की खुशी में मनाया जाता है और अगले 10 दिनों तक श्रद्धा भाव से उनकी पूजा अऱक्चना करके हैं. अगर आप भी इस साल गणपति बप्पा को अपने घर लाने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें.

Advertisment

गणपति भगवान की सुबह शाम करें पूजा

सबसे पहले तो यह सुनिश्चित कर ले कि अगर आप गणपति को घर लाते हैं तो उन्हें अकेला मत छोड़े. घर में हर वक्त कोई ना कोई होना चाहिए.

गणपति भगवान की सुबह और शाम दोनों वक्त पूजा करें और मोदक समेत अलग-अलग चीजों का भोग लगाए. घर में झगड़े न करें और ना ही किसी के लिए गलत भावना मन में लाएं. सात्विक मन से गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करें और घर का माहौल भक्तिमय बनाए रखें.

गणेश चतुर्थी को चंद्रमा के दर्शन करने से बचे

गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा के दर्शन से बचना चाहिए, नहीं तो परेशानी हो सकती है. भाद्र पद शुक्ल चतुर्थी की रात को चन्द्रमा देखने वाला कलंक का भागी होता है. इसी दिन चंद्रमा ने गणपति की पूजा करके शाप से मुक्ति पाई थी. इस दिन को कलंक चतुर्थी भी कहा जाता है. गणेश चतुर्थी को जो भी सच्चे मने से बप्पा की पूजा करते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है.

बाईं तरफ सूंढ वाले गणपति की प्रतिमा को घर लाए

गणपति की प्रतिमा लाते वक्त ख्याल रखें कि वो बैठे हुए मुद्रा में हो और उनकी सूंढ बाईं तरफ हो. ऐसे रूप वाले गणपति भगवान शुभ होते हैं. गणेशजी की प्रतिमा को विरजमान करने से पहले कुमकुम से स्वास्तिक बनाएं. चार हल्दी की बिंदी लगाएं.

भगवान गणेश की पीठ के दर्शन कभी नहीं करने चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि उनकी पीठ पर दरिद्रता का वास है, जो भी पीठ के दर्शन करता है तो दरिद्रता का प्रभाव बढ़ जाता है. गणपति की स्थापना पूरब-पश्चिम में करें. इसके साथ ही गणेशजी की पत्नी रिद्धि और सिद्धि एवं पुत्र शुभ और लाभ की भी पूजा करनी चाहिए. यही नहीं मूषक भी पूजा करनी चाहिए.
गणेश भगवान को भूल के तुलसी का पत्ता नहीं चढ़ाना चाहिए. पुराणों में गणेश भगवान को भोग लगाते वक्त तुलसी जी को वर्जित बताया गया है.

Source : News Nation Bureau

ganesh chaturthi 2020 ganesh chaturthi date ganesh chaturthi time गणेश चतुर्थी 22 august ganesh chaturthi
      
Advertisment