Advertisment

Gajlaxmi Rajyog 2023: गजलक्ष्मी राजयोग आज से शुरु, इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ

Shukra Gochar 2023: आज शुक्र ने वक्री अवस्था में कर्क राशि में प्रवेश किया है जिस वजह से कई शुभ योग बने हैं. उसी में से एक गजलक्ष्मी राजयोग बना है जिसका कुछ राशियों को विशेष फायदा मिलने वाला है.

author-image
Inna Khosla
New Update
Gajlaxmi Rajyog

Gajlaxmi Rajyog( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Gajlaxmi Rajyog 2023: राजयोग अगर आपकी कुंडली में ना हो तो समय-समय में ग्रहों की चाल से कुछ ऐसे विशेष योग बनते हैं जो किस्मत अच्छी होने पर राशि परिवर्तन के समय आपको मालामाल बना देते हैं. वैसे तो गजलक्ष्मी राजयोग आपके हाथों की लकीरों में देखा जाता है लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली में मेष राशि में राहु ग्रह पहले से ही मौजूद और उसी समय गुरु ग्रह भी प्रवेश कर ले तो इस योग को गजलक्ष्मी राजयोग का दर्जा दिया जाता है. गज का अर्थ होता है हाथी और लक्ष्मी का अर्थ होता है धन की देवी तो ऐसे में हाथी के सामान विशाल धन प्राप्ति का ये योग आपकी किस्मत बदल देता है. 

वैदिक पंचाग के अनुसार शुक्र ग्रह कर्क राशि में वक्री अवस्था में आज सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर प्रवेश कर चुके हैं. शुक्र ग्रह जब शुभ फल देता है तो हर तरह का सुख, धन, विलासिता का वस्तुएं, सुंदरता, वैभव, रोमांस सब मिलता है. जिनकी राशि में इस ग्रह के राशि परिवर्तन का असर शुभ होने वाला है उन्हें इस दौरान धन, संपत्ति, सफलता और प्रसिद्धि सब हासिल होगा. तो आइए जानते हैं कि किन राशियों को गजलक्ष्मी राजयोग का फायदा मिलने वाला है. 

कर्क राशि पर गजलक्ष्मी राजयोग का असर

शुक्र ग्रह का गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए सबसे शुभ फल प्रदान करने वाला साबित होगा. इनकम में बढ़ोतरी होगी और आप बचत करने में भी कामयाब होंगे. पारिवारिक सुख मिलेगा जिस कारण आप और अच्छी आमदनी के करने के लिए प्रेरित होंगे. अगर शादी नहीं हुई है तो आपके प्रबल  योग बन रहे हैं अच्छा रिश्ता मिलने के. शुक्र के राशि परिवर्तन से आप जो भी चाह रहे हैं आपको उसके अच्छ ऑफर आएंगे. नौकरी से व्यापार तक किसी भी काम में तरक्की के योग बनेंगे. 

कन्या राशि पर गजलक्ष्मी राजयोग का असर

चिंताओं का नाश होगा और आपके जीवन का नया सेवरा. शुक्र की इस बदलती चाल का फायदा आपको भरपूर मिलेगा. इंवेस्टमेंट के लिए ये समय सबसे उत्तम है. आपको पुराना पैसा मिलने की उम्मीद है. नया घर ले सकते हैं या फिर आपको पैतृक संपत्ति मिलने के योग भी बन रहे हैं. शुक्र ग्रह की चाल का आपके परिवार पर भी असर दिखेगा और आपके घर में हर तरह का सुख आपको मिलेगा. 

मकर राशि पर गजलक्ष्मी राजयोग का असर

मालामाल बनाने वाला ये समय आपको ना सिर्फ मनचाही सैलेरी दिलाएगा बल्कि हर तरफ से आपको आपकी तारीफों की गूंज भी सुनाई देगी. ये समय सराहना और प्रसिद्धि दिलाने वाला समय है. इस दौरान आपको कई तरह की नई डील से फायदा होगा. ऑफिस में आपका पद बढ़ेगा. नया बिज़नेस खोलने की सोच रहे हैं तो आपको फायदा मिलेगा. 

तुला राशि पर गजलक्ष्मी राजयोग का असर

आर्थिक लाभ का समय है. आपको सफलता हासिल होगी खासकर जो लोग मार्केटिंग फील्ड में हैं मीडिया, शिक्षा और संचार से जुड़े काम करते हैं उन्हें इस अवधि में विशेष लाभ मिलेगा. इस दौरान आपकी बनायी सभी योजनाएं सफल होंगी. आपकी वाणी पर सरस्वती का वास होगा और लोग आपकी बातों पर यकीन करेंगे, आपके कहे अनुसार काम करेंगे. हर लिहाज से ये समय आपके लिए उत्तम साबित होगा. 

Source : News Nation Bureau

rajyog Shukra Gochar 2023 rashifal Gajlakshmi Rajyog
Advertisment
Advertisment
Advertisment