Gajkesari Yog 2025: आज रात को बनने वाला है गजकेसरी योग, इन राशियों को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

Gajkesari Yog 2025: आज रात से कुछ राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने शुरू हो सकते हैं जबकि अगले ढाई दिन कुछ राशि के जातकों के लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Gajkesri Rajyog 2025

Gajkesri Rajyog 2025 Photograph: (News Nation)

Gajkesari Yog 2025: आप परेशान हैं तो आज रात के बाद आपकी सारी परेशानियां दूर हो सकती हैं. आर्थिक संकट मिट सकते हैं, परिवार में खुशियां आ सकती हैं और अगर आप लकी राशि के जातक हुए तो धन वर्षा के भी प्रबल योग आपके लिए बनने वाले हैं. आज रात को 8 बजकर 46 मिनट पर चंद्र ग्रह का वृषभ राशि में प्रवेश होगा, इस राशि में पहले से ही गुरु विद्यमान हैं. देवताओं के गुरु के रूप में पूजे जाने वाले बृहस्पति देव एक राशि से दूसरी राशि में जाने के लिए लगभग एक साल का समय लेते हैं, जबकि चंद्रमा की चाल सबसे तेज है. हर ढाई दिन में च्रंद ग्रह का राशि परिवर्तन होता है, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. आज रात जब चंद्रमा का वृषभ राशि में प्रवेश होगा और उसमें पहले से बैठे गुरु से उनका मेल होगा तो संयोग से गजकेसरी योग का निर्माण होगा. यानी अगले ढाई दिन कुछ जातकों के जीवन में बेहद लकी साबित होने वाले हैं. 

Advertisment

मेष राशि (Mesh Zodiac) 

मेष राशि के जातकों के दूसरे भाव में गजकेसरी योग का निर्माण होगा, जिससे इनके आत्मविश्वास में वृद्धि आएगी और ये अपने कार्य तेजी से पूरे कर पाएंगे. वरिष्ठ अधिकारियों से इन्हें मान-सम्मान मिलेगा और भाग्य इन ढाई दिनों में इनका पूरा साथ देगा. 

वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)

वृषभ राशि के लग्न भाव में चंद्र और गुरु की युति होगी जिससे इन्हें अचानक धनलाभ हो सकता है. हालांकि ये इस दौरान सावधान रहें किसी दूसरे के किए बुरे कार्यों का इल्जाम इन पर भी आ सकता है. 

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

इनके 12वें भाव में गजकेसरी योग (Gajkesari Yog 2025) बनेगा. आर्थिक मामलों में तो इन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन आप प्रेम संबंधों में सावधान रहें. आपकी बातचीत से ही आप इस दौरान बड़ी से बड़ी समस्या को सुलझाने में कामयाब रहेंगे. 

कर्क राशि (Kark Zodiac)

दशम भाव से गजकेसरी योग आपको अचानक धनलाभ कर सकता है. सफलता हासिल होगी. अगर पिछले काफी समय से निराशा हाथ लग रही है तो आप आज रात से मेहनत करना शुरू कर दें ये ढाई दिन आपके आने वाले जीवन में बड़े बदलाव लेकर आ सकते हैं. 

सिंह राशि (Singh Zodiac)

गजकेसरी योग सिंह राशि के जातकों के लिए चमत्कारी सिद्ध होने वाला है. नौकरी करते हैं या व्यापारी हैं, आपके काम अपने आप ही बनने लगेंगे. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आप धन अर्जित करने में भी कामयाब रहने वाले हैं. 

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

किस्मत आपका इस दौरान पूरा साथ देने वाली है. आप जो चाहते हैं करें आपके काम बनेंगे. गजकेसरी योग आपके भाग्योदय में आपका साथ देगा. कहीं निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं को इस बीच में आप इंवेस्ट कर सकते हैं. 

तुला राशि (Tula Zodiac)

सातवें भाव में तुला राशि के गजकेसरी योग बनेगा, जिससे इन्हे उथल-पुथल महसूस होगी. संभलकर रहें. परिवार में क्लेश की स्थिति से बचें. धैर्य आपको इस परेशानी से आराम से बाहर निकाल सकता है. अच्छा रहेगा आप किसी से उलझें नहीं. 

वृश्चिक राशि (Vrishchik Zodiac)

आकस्मिक धनलाभ, हर क्षेत्र में अपार सफलता आपको इन दिनों हासिल हो सकती है. आपके कार्य सिद्ध होने में समय नहीं लगेगा. नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं या प्रमोशन की सोच रहे हैं तो ये योग आपके काम बना देगा. व्यापारियों के लिए भी ये अचानक धनलाभ का समय साबित हो सकता है. 

Religion News in Hindi Gajkesari Yoga Gajkesari Yog रिलिजन न्यूज how to strengthen gajkesari yog significance of gajkesari yog
      
Advertisment