Rajyog: 23 जुलाई 2025 को सावन माह की शिवरात्रि है. इस दिन चंद्र के साथ मिलकर मिथुन राशि में मौजूद गुरु एक राजयोग का निर्माण करने वाले हैं. दोनों ग्रहों की विशेष स्थिति के वजह से गजकेसरी राजयोग बन रहा है, जिस वजह से कुछ राशियों के लोगों की किस्मत के ताले खुल सकते हैं. जैसे अचानक उन्हें धन लाभ हो सकता है. पद, मान और प्रतिष्ठा भी मिल सकती है. छोटी यात्रा पर भी जा सकते हैं. शिवरात्रि पर बन रहे राजयोग से भगवान शिव की कृपा किन-किन राशियों के लोगों पर बरसने वाली है. आइये जानते हैं….
वृष राशि (Taurus Zodiac)
वृष राशि के जातकों के लिए धन भाव में गजकेसरी राजयोग बन रहा है, जिससे उन्हें धन लाभ हो सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार में खुशनुमा माहौल होगा. आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है.
तुला राशि (Libra Zodiac)
तुला राशि के जातकों के लिए भाग्य स्थान पर राजयोग बनने जा रहा है. आपको भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा. काम- कारोबार के संबंध में आप यात्रा कर सकते हैं. आपकी वाणी से जादुई प्रभाव देखने को मिलेगा. लंबे वक्त से अटके हुए काम बनेंगे. धर्म-कर्म के काम में रुचि बढ़ेगी.
सिंह राशि (Leo Zodiac)
सिंह राशि के जातकों के लिए लाभ वाले स्थान में राजयोग बन रहा है. इससे सिंह राशि के लोगों की आय बढ़ेगी. प्रमोशन भी हो सकता है. सोशल नेटवर्क अच्छा होगा. दोस्तों के साथ धार्मिक कार्यों में लगेंगे या धार्मिक जगहों की यात्राएं कर सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
मिथुन राशि के जातकों के लिए लग्न में राजयोग बन रहा है. इससे आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपकी पद प्रतिषठा बढ़ेगी. आपका आकर्षण लोगों को मोहित करेगा. गजकेसरी राजयोग से धन, समृद्धि और मान-सम्मान मिलेगा.