Gajkesari Rajyog 2023: आज शाम बुध करेंगे वृष राशि में गोचर, 3 राशि वालों को करियर में उन्नति के योग

आज दिनांक 07 जून दिन बुधवार को शाम 07 बजकर 58 मिनट पर बुध वृष राशि में गोचर करेंगे.

आज दिनांक 07 जून दिन बुधवार को शाम 07 बजकर 58 मिनट पर बुध वृष राशि में गोचर करेंगे.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Gajkesari Rajyog 2023

Gajkesari Rajyog 2023( Photo Credit : social media )

Gajkesari Rajyog 2023 : आज दिनांक 07 जून दिन बुधवार को शाम 07 बजकर 58 मिनट पर बुध वृष राशि में गोचर करेंगे. जिससे गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. ये बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है. यह योग चंद्रमा और गुरु की विशेष स्थिति के कारण बनता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब चंद्रमा और गुरु किसी भी राशि में साथ होकर युति बनाते हैं, तो गजकेसरी राजयोग का निर्माण होता है. इसके अलावा गजकेसरी राजयोग तब बनता है, जब गुरु जिस राशि में विराजमान होते हैं, उसी राशि के चौथे, सातवें और 10वें घर में चंद्रमा स्थित होता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में गजकेसरी राजयोग के बारे में बताएंगे, साथ ही कौन से ऐसे 3 राशि वालों के लिए ये राजयोग शुभ माना जा रहा है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Shashraj Yog 2023 : 16 जून को बनेगा शश राजयोग, इन राशि वालों को होगा व्यापार में लाभ

गजकेसरी राजयोग इन राशि वालों के लिए है खास 
1. कन्या राशि 
कन्या राशि वालों के लिए गजकेसरी राजयोग बहुत ही शुभ माना जा रहा है. इस राशि के जातकों के दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. साथ ही दोस्तों का साथ आप समय बिताएंगे. आपको मुनाफा कमाने का अवसर मिलेगा. करियर में तरक्की के योग बनेत दिख रहे हैं. आप जिस भी काम को हाथ में लेंगेच, आपको जल्द सफलता मिलेगी. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए समय बढ़िया है. 

2. तुला राशि 
तुला राशि वाले जातकों के लिए गजकेसरी राजयोग शुभ रहने वाला है. आपके ऊपर किस्मत मेहरबान रहेगी. आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. इस समय कहीं निवेश करने से आपको धन लाभ होगा. करियर में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. पूजा-पाठ में आपका मन लगेगा. 

3. मीन राशि
गजकेसरी राजयोग मीन राशि वाले जातकों के लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आया है. अगर आप नया मकान खरीदने की सोच रहे हैं, तो समय आपके लिए अनुकूल है. नौकरीपेशा लोगों को मान-सम्मान में वृद्धि होगी और धन के नए स्त्रोत बनेंगे. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. आपका मन प्रसन्न रहेगा. साथ ही आपके जीवन में अब सभी परेशानियां अपने आप ही दूर हो जाएंगी.

mercury transit in taurus 2023 budh gochar 2023 gajkesari rajyog made on budh gochar 2023 gajkesari rajyog 2023 horoscope gajkesari rajyog 2023 positive zodiac impacts gajkesari rajyog gajkesari rajyog 2023 Zodiac Effects
Advertisment