Lord Ganesha Mantras: गजानन संकष्टी चतुर्थी पर राशि अनुसार करें भगवान गणेश जी के मंत्रों का जाप 

Gajanan Sankashti Chaturthi 2024: आज गजानन संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश के मंत्रा का अगर आप राशि अनुसार जाप करते हैं तो आपके जीवन में शांति आती है.

author-image
Inna Khosla
New Update
Lord Ganesha Mantras

Gajanan Sankashti Chaturthi 2024 Mantra( Photo Credit : News Nation)

Lord Ganesha Mantras: गजानन संकष्टी चतुर्थी (24 जुलाई 2024) पर राशि अनुसार भगवान गणेश जी के मंत्रों का जाप करने वाले जातक के जीवन में हर प्रकार का सुख आता है. गजानन संकष्टी चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा के लिए अति उत्तम दिन माना जाता है. इस दिन राशि अनुसार मंत्रों का जाप करने से विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहन लें. पूजा स्थान को साफ-सुथरा रखें और भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें. दीप, अगरबत्ती और धूप जलाएं, फूल, फल और मिठाई अर्पित करें और मंत्र का जाप शांत मन से करें. जाप 11, 21, 51 या 108 बार कर सकते हैं.  मान्यता है कि किसी भी शुभ तिथि पर अगर आप मंत्रों का जाप करते हैं तो उससे आपको कई गुना फल मिलता है. अगर आपकी नौकरी से जुड़ी समस्या है या शादी को लेकर परेशान हैं. व्यव्साय ठप होता जा रहा है या फिर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है तो आप आज से ही इन मंत्रों का जाप शुरू करें. 

Advertisment

मेष राशि

मंत्र: "ॐ गं गणपतये नमः"

वृषभ राशि

मंत्र: "ॐ एकदंत गणपतये नमः"

मिथुन राशि

मंत्र: "ॐ लंबोदर गणपतये नमः"

कर्क राशि

मंत्र: "ॐ विकट गणपतये नमः"

सिंह राशि

मंत्र: "ॐ विघ्नराज गणपतये नमः"

कन्या राशि

मंत्र: "ॐ सिद्धिविनायक गणपतये नमः"

तुला राशि

मंत्र: "ॐ वक्रतुण्ड गणपतये नमः"

वृश्चिक राशि

मंत्र: "ॐ मयूरेश्वर गणपतये नमः"

धनु राशि

मंत्र: "ॐ त्रिनेत्र गणपतये नमः"

मकर राशि

मंत्र: "ॐ गजानन गणपतये नमः"

कुंभ राशि

मंत्र: "ॐ विनायक गणपतये नमः"

मीन राशि

मंत्र: "ॐ श्री गणेशाय नमः"

इन मंत्रों का जाप करने के बाद आप भगवान गणेश जी से अपनी मनोकामना कहें और गजानन संकष्टी चतुर्थी पर इन मंत्रों का जाप करने से भगवान गणेश जी प्रसन्न होंगे और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Source : News Nation Bureau

Sawan 2024 Gajanan Sankashti Chaturthi 2024 Lord Ganesha Mantras
      
Advertisment