हिंदू धर्म में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा (Friday Mata Lakshmi Puja) का विधान है. धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए शुक्रवार के दिन नियमित रूप से पूजा-पाठ करना चाहिए. साथ ही, कुछ उपायों को करने से भी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. कहते हैं कि कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होने पर भी शुक्रवार के दिन कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और शुक्र ग्रह मजबूत होता है. वहीं, इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय भी अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो लाभ होता है. ऐसे में आज हम आपको मां लक्ष्मी से जुड़ी वो खास बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें कभी नजरअंदाज न करने से आप आजीवन के लिए आर्थिक तंगी की समस्या से निजात पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Phulera Dooj 2022: टूटते वैवाहिक जीवन को संवार देती है फुलेरा दूज, हर बार होता है इसका अभूझ मुहूर्त... जानें पूजा विधि और अचूक उपाय
मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा की जाती है. इसलिए घर के मंदिर में दोनों की मूर्ति उत्तर दिशा में स्थापित करनी चाहिए और मां लक्ष्मी की मूर्ति भगवान गणेश के दाहिनी ओर लगानी चाहिए. मान्यता है कि मां लक्ष्मी को गुलाबी रंग अति प्रिय है. इसलिए शुक्रवार को गुलाबी रंग के फूल मां को अर्पित करें. साथ ही गुलाबी रंग के वस्त्र भी धारण करें.
शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गुलाब का फूल जरूर भेंट करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों का बेड़ा पार करती हैं. साथ ही फूल, फल, धूप-दीप आदि से माता की पूजा-आराधना करें. कहते हैं मां लक्ष्मी का वास वहीं होता है, जहां पर साफ-सफाई होती है. इसके लिए घर को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखें. घर में कहीं भी मकड़ी के जाले आदि न लगे हों.
शुक्रवार के दिन मां के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर की सभी समस्याएं दूर होती हैं और व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है.