Friday Remedies For Maa Lakshmi Blessings: आज के दिन की गई ये 7 गलतियां बढ़ा सकती हैं आप पर मां लक्ष्मी का प्रकोप, जीवन में सब कुछ होगा अशुभ ही अशुभ

Friday Remedies For Maa Lakshmi Blessings: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. ऐसे में इस दिन जहां कुछ कामों को करना बेहद शुभ माना जाता है तो वहीं कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें करना अशुभता और मां लक्ष्मी के क्रोध को बुलावा देता है.

Friday Remedies For Maa Lakshmi Blessings: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. ऐसे में इस दिन जहां कुछ कामों को करना बेहद शुभ माना जाता है तो वहीं कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें करना अशुभता और मां लक्ष्मी के क्रोध को बुलावा देता है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
शुक्रवार के दिन की गई ये 7 गलतियां बढ़ा सकती हैं मां लक्ष्मी का क्रोध

शुक्रवार के दिन की गई ये 7 गलतियां बढ़ा सकती हैं मां लक्ष्मी का क्रोध ( Photo Credit : Social Media)

Friday Remedies For Maa Lakshmi Blessings: शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्‍मी को समर्पित है. इसलिए मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए यह दिन उत्‍तम माना जाता है. ऐसे में इस दिन जहां कुछ कामों को करना बेहद शुभ माना जाता है और जिनको करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है तो वहीं कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें करना न सिर्फ अशुभता और मां लक्ष्मी के क्रोध को बुलावा देता है बल्कि जीवन भर के लिए मुसीबतों को आमंत्रण भी देता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Jyeshtha Month 2022, Starting Date (Tithi): इस तिथि से आरंभ होने वाला है सूर्य प्रिय ज्येष्ठ माह... इन चीजों का दान, सूर्य के प्रकोप को करेगा शांत

शुक्रवार के दिन न करें ये काम 
- शुक्रवार के दिन ना तो किसी को उधार दें और ना ही लें. शुक्रवार को उधार का लेन-देन करना मां लक्ष्‍मी को नाराज कर सकता है. इसके अलावा मान्‍यता है कि इस दिन उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलता और यदि उधार लिया जाए तो उसे चुकाने में बहुत दिक्‍कत होती है. 

- शुक्रवार को गलती से भी किसी महिला और किन्‍नर का अपमान न करें. ऐसा करना आपको बड़ी आर्थिक हानि करा सकता है. वैसे तो किसी भी दिन इनका अपमान न करें.  

- शुक्रवार के दिन किसी को शक्‍कर न दें. ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, जो मानसिक तनाव का कारण बनता है. इसके अलावा शुक्र ग्रह भी कमजोर होते हैं, जिससे जीवन में तंगी और दुख आते हैं. 

- शुक्रवार के दिन नॉनवेज-शराब का सेवन न करें. यदि आप मां लक्ष्‍मी या किसी अन्‍य देवी-देवता की पूजा नहीं करते हैं तो भी शुक्रवार को इनका सेवन न करें. वैसे तो देवी-देवताओं की कृपा पाने के लिए हमेशा सात्विक भोजन करना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए. वरना शनि, राहु-केतु का भी प्रकोप झेलना पड़ता है. 

- शुक्रवार के दिन ना तो किसी से झगड़ा करें, ना ही अपशब्‍द बोलें. घर में भी शुक्रवार के दिन झगड़ा न करें. मां लक्ष्‍मी कभी भी ऐसी जगह पर वास नहीं करती हैं, जहां अशांति हो. 

Friday Remedies Friday Remedies in hindi शुक्रवार के उपाय maa lakshmi puja maa lakshmi aarti shukravar ke upay friday upay for maa lakshmi मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय Dos and Donts of Friday in Hindi milk upay for maa lakshmi
      
Advertisment