Shukrvaar Maa Lakshmi Puja Vidhi and Aarti: इस सरल और सात्विक पूजा विधि से मिलेगा मां लक्ष्मी का अखंड वास, घर दफ्तर से होगी दरिद्रता दूर

शुक्रवार के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. माना जाता है कि शुक्रवार को की गई पूजा से न सिर्फ माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है बल्कि घर की सारी दरिद्रता और कंगाली भी हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाती है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
laxmigoddess 13

इस सरल और सात्विक पूजा विधि से मिलेगा मां लक्ष्मी का अखंड वास( Photo Credit : Social Media)

हिंदू धर्म में वैसे तो सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की खास पूजा की जाती है. शुक्रवार के दिन की गई पूजा से मां प्रसन्न होती हैं और घर पर वास करती हैं. जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा बन जाती है उसे कभी भी धन के संकट का सामना नहीं करना पड़ता. घर पर सुख-समृद्धि बनी रहे और धन की कभी कमी न हो ऐसा भला कौन नहीं चाहता. लेकिन इसके लिए मां लक्ष्मी की उपासना जरूरी होती है. धन की वृद्धि और सुख संपन्नता के लिए देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना जरूरी होता है. धार्मिक मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा और आरती करने से उनका आशीर्वाद मिलता है. अगर आप भी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आज शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा और आरती जरूर करें और साथ ही करें कुछ अचूक उपाय. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Blowing Conch Shell Benefits: वैज्ञानिक भी हुए शंखनाद के आगे नतमस्तक, कुंडली के दोषों से लेकर गंभीर शारीरिक रोगों तक में हैं रहस्मयी हितकारी

शुक्रवार मां लक्ष्मी: पूजा विधि
1. सुबह उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. 
2. पूजा के लिए मां लक्ष्मी का आसन तैयार करें. 
3. चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर आम के पत्ते और फूल से आसन को सजाएं और मां की मूर्ति या फोटो रखें. 
4. इसके बाद एक कलश स्थापित करें. मां को तिलक करें, फूल माला चढ़ाए और भोग लगाए. 
5. मां के सामने एक दीप जलाएं और मां लक्ष्मी की आरती करें. 
6. शाम को भी फिर से माता की आरती करें और आरती के बाद एक दीप तुसली के पास रखें. 
7. आरती के बाद घर के सभी सदस्य को आरती दें. इस दिन नमक का सेवन न करें.

शुक्रवार मां लक्ष्मी: उपाय 
1. शुक्रवार के दिन नारायण पाठ करें और मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं.
2. मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां भी अर्पित करें.
3. शुक्रवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनें, लाल रंग शुभ माना जाता है.
4. चावल की पोटली बनाकर हाथ में लेकर ओम श्रीं श्रीये नम: का पांच माला जाप करें. फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें, मां की कृपा बनी रहेगी.
5.  मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हाथ में पांच लाल रंग के फूल लेकर माता का ध्यान लगाना चाहिए. लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव आपके घर में बनी रहेगी.

शुक्रवार मां लक्ष्मी: आरती 
ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

सब बोलो लक्ष्मी माता की जय, लक्ष्मी नारायण की जय।

शुक्रवार पूजा विधि Laxmi Maa aarti friday remed Laxmi Maa Vrat Katha शुक्रवार व्रत कथा कैसे करें मां लक्ष्मी की पूजा friday maa lakshmi puja vidhi and aarti शुक्रवार आऱती maa lakshmi upay शुक्रवार पूजा महत्व maa lakshmi Maa Laxmi Puja vidhi शुक्रवार टोटके
      
Advertisment