Advertisment

Fitkari ke Upay 2022 : कर्ज से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो फिटकरी से करें ये उपाय

आप सभी के घरों में फिटकरी तो जरूर होगा

author-image
Aarya Pandey
New Update
Fitkari Ke Upay 2022

Fitkari Ke Upay 2022( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Fitkari ke Upay 2022 : आप सभी के घरों में फिटकरी तो जरूर होगा. हां, ये वहीं फिटकरी है, जिसे हम बचपन में पापा के शेविंग बैग से चुराया करते थे.लेकिन क्या आप जानते हैं, फिटकरी शैविंग के अलावा कई तरीकों के उपयोग में आता है. हमारे जीवन में फिटकरी समझ लीजिए, एक अहम रोल निभाता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में फिटकरी से संबंधित कई उपाय बताएं गए हैं, जिनके उपायों को करने से हमें कर्ज जैसी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है और हमारे जीवन की सारी परेशानियां दूर हो सकती है, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में फिटकरी के कुछ उपायों को बताएंगे. जिनके उपायों को करने से हमारी सारी परेशानियां खत्म हो सकती हैं.

फिटकरी के ये उपाय सारी समस्याओं का देगा हल

1.तरक्की और धन के लिए फिटकरी से करें ये उपाय
अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा तिजोरी में रख दीजिए. इसके अलावा आप फिटकरी का इस्तेमाल नहाने के लिए भी कर सकते हैं, इससे आपको रोगों से मुक्ति मिलेगी. अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता जा रहा है, तो ऐसे में आपको काले रंग के कपड़े में फिटकरी का एक टुकड़ा बांधकर घर के मुख्य गेट पर टांग दें, इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार कम होगा और आपकी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

2.कर्ज से पाना चाहते हैं छुटकारा
अगर आप कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो फिटकरी के छोटे टुकड़े को सिंदूर लगाएं और उसे एक लाल धागे से बांध दें और बुधवार के दिन पीपल के पेड़ की जड़ में उस फिटकरी को दबा दें, इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

3.अगर आपको बार-बार लगती है बुरी नजर
अगर आपको बार-बार बुरी नजर लगती रहती है, तो फिटकरी के टुकड़े को अपने ऊपर से 7 बार घुमाकर उस फिटकरी को जला दें, इससे आपको बुरी नजर से छुटकारा मिलेगा.

4.वास्तु दोष
अगर आपके घर में कोई वास्तु दोष रह गया है, तो उससे निजात पाने के लिए घर के हर कमरों के कोनों में फिटकरी का एक टुकड़ा रख दें. इससे वास्तु दोष से मुक्ति मिलेगी.

ये भी पढ़ें-Sign Of Bad Luck: अगर आपके घर में घट रही है ये घटना, तो हो जाएं सावधान

5.अगर आपको आते हैं डरावने सपने
अगर आपको रात में डरावने सपने आते हैं, तो आपको फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर अपने बिस्तर के नीचे रख दीजिए, इससे आपको डरावने सपने नहीं आएंगे.

fitkari ke upay news nation videos news-nation फिटकरी का उपयोग कैसे करें remedies of alum to get rid of debt news nation photo news nation live tv कैसे कर्ज से मुक्ति दिलाएगी फिटकरी
Advertisment
Advertisment
Advertisment