Advertisment

Margashirsha 2023: मार्गशीर्ष माह के पहले शु्क्रवार मां लक्ष्मी का ये उपाय बनाएगा मालामाल, घर की नेगेटिविटी होगी दूर

Margashirsha 2023: कल शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के विशेष उपाय आपको कर्ज मुक्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं मार्गशीर्ष महीने में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले उपाय

author-image
Inna Khosla
New Update
first friday of the month of margashirsha 2023 this remedy of maa lakshmi will make you rich and the

Margashirsha 2023( Photo Credit : social media)

Advertisment

Margashirsha 2023: 28 नवंबर से मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो चुकी है और 26 दिसंबर तक हिंदू पंचांग के अनुसार ये महीना रहेगा. इस महीने में 14 व्रत और त्योहार आएंगे जबकि 6 राशि गोचर होंगे. ऐसे में इस महीने में आने वाले हर दिन का खास महत्व होगा. अगर आप कर्जे में डूबे हुए हैं. तो इस महीने में आने वाला हर शुक्रवार आपके लिए महत्वपूर्ण है. मार्गशीर्ष के महीने में माता लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से आपकी आर्थिक स्थिति तो मजबूत होती ही है साथ ही अगर आप पर कर्जों का बोझ बढ़ रहा है को माता की कृपा से ये भी दूर हो जाता है. तो आइए जानते हैं मां लक्ष्मी को मार्गशीर्ष के महीने में प्रसन्न करने के उपाय क्या है. 

कर्ज उतारने का उपाय 

शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का समपर्पित होता है. 1 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह का पहले शुक्रवार है. आप इस महीने आने वाले सारे शुक्रवार ये उपाय करें. शुक्रवार के दिन अपने घर में 3 कन्याओं को पूजन के लिए बुलाएं. उन्हें अच्छे से भोजन करवाएं और खीर का भोगकर लगाकर उन्हें प्रसाद रुप में खिलाएं. अब खाने के बाद उन्हें विदा करते समय आप उन्हें पीले रंग के वस्त्र के साथ दक्षिणा देकर विदा करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा आप पर होनी शुरु हो जाएगी. आप अगर ये उपाय लगातार मार्गशीर्ष में आने वाले हर शुक्रवार करते हैं तो इसी बीच में आपका कर्ज उतारने के रास्ते खुल जाएंगे. 

शुक्रवार के दिन सवा किलो चावल लेकर उन्हें ​एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर पोटली बना लें. ध्यान रखें चावल खंडित यानि टूटे हुए नहीं होने चाहिए. इसके बाद पोटली हाथ में लेकर ‘ओम श्रीं श्रीये नम:’ मंत्र का पांच माला तक जाप करें. फिर पोटली को तिजोरी में रख दें. इससे धन लाभ के रास्ते खुलते हैं.

काम बनाने वाला उपाय 

अगर आपका कोई काम पिछले काफी समय से अटका हुआ है. पूरा होते-होते रह जाता है तो आप मार्गशीर्ष माह के पहले शुक्रवार से काली चीटिंयों को शक्कर खिलाना शुरु करें ये उपाय आपको लगातार 11 शुक्रवार करना है आपके काम अपने आप बनने शुरु हो जाएंगे.

मालामाल बनाने वाला उपाय 

आप जब भी किसी पैसे के लेनदेन या डील के लिए जाएं को घर से मीठी दही खाकर निकलें. ऐसा करने से उस दिन कोई भी ग्रह नक्षत्र या कोई अशुभ समय हो आपको परेशान नहीं कर पाएगा. आपके काम बनेंगे और आपको धनलाभ होगा. किसी जरूर कार्य पर जाने से पहले दही शक्कर खाकर घर से निकलना ना भूलें. 

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का उपाय 

शुक्रवार के दिन सुबह उठकर नहाकर सबसे पहले माता लक्ष्मी की पूजा करें. इस पूजा में आप उन्हें कमल का फूल अर्पित करें. देसी घी के दीपक से उनकी आरती उतारें और अपनी मोनाकमना उनके सामने कहें. आपकी विश जरूर पूरी होगी.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Source : News Nation Bureau

upay Religion Mata Lakshmi Margashirsha 2023 Shukrawar Upay
Advertisment
Advertisment
Advertisment