Finger Personality Prediction: क्या आप जानते हैं कि आप किसी से मिलकर उसके हाथों की अंगुलियां देखते ही उसके बारे में कई बातें पता कर सकते हैं. आपकी मध्यमा अंगुली से आपकी तर्जनी या अनामिका कौन सी अंगुली बड़ी है या छोटी या फिर सामान है ये किसी के बारे में काफी कुछ बताता है. आप दबंग स्वभाव के हैं, अमीर हैं या फिर लालची और कंजूस ये अंगुली देखकर आसानी से जाना जा सकता है. तो आइए जानते हैं समुद्र शास्त्र के अनुसार अंगुलियों से कैसे किसी के राज बाहर आते हैं.
1. जब अनामिका, तर्जनी से बड़ी हो
जिन लोगों की अनामिका उनकी तर्जनी उंगली से बड़ी होती है, ऐसे लोग आकर्षक और दबंग स्वभाव वाले होते हैं. इस तरह के लोग बिना थके और रुके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्य करते रहना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों को अपने आप से बातें करना ज़्यादा सहज लगता है. इसके अलावा ये स्वभाव से आक्रामक और मुसीबतों का डट कर सामना करने वाले भी होते हैं. वैसे ज्यादातर समय इनका स्वभाव दयालु ही होता है.
2. जिनकी तर्जनी, अनामिका से बड़ी हो
ऐसे लोग जिनकी तर्जनी उंगली, उनकी अनामिका से बड़ी हो, ऐसे लोगों को अपने काम पूरे विश्वास के साथ करने की आदत होती है. ऐसे लोग शान्ति से अपना काम करना पसंद करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि ये स्वभाव से इंट्रोवर्ट होते हैं.ऐसे लोगों का अपने काम पर ज़्यादा फोकस रहता है, इन्हें काम के दौरान बीच में किसी तरह की कोई डिसटर्बेंस नहीं पसंद होती. ये अपने काम से ख़ुश रहते हैं और इनमें हमेशा आगे बढ़ते रहने की चाहत बनी होती है.
3. जिनकी तर्जनी और अनामिका की लम्बाई समान हो
जिन लोगों की अनामिका और तर्जनी उंगली समान लम्बाई लिए होती है, उन लोगों को किसी तरह के झमेले में पड़ना पसन्द नहीं होता है. ऐसे लोग स्वभाव से काफ़ी संतुलित और सुलझे हुए होते हैं.... ऐसे लोग रिलेशनशिप में काफ़ी ईमानदार होते हैं. ऐसे लोगों को शान्ति काफ़ी पसंद होती है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप इनसे कुछ भी बकवास करोगे तो ये शान्त बैठे रहेंगे.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau