February 2025 Vrat Tyohar: फरवरी 2025 में पड़ेंगे ये 13 व्रत-त्योहार, नोट कर लें पूरी लिस्ट

February 2025 Vrat Tyohar: आने वाला महीना बेहद खास होने वाला है. 28 दिनों में 13 व्रत और त्योहार की तिथियां पड़ेंगी. किस दिन कौन सा व्रत रखा जाएगा और फरवरी 2025 में कौन सी तिथि पर कौन सा त्योहार है आइए जानते हैं.

February 2025 Vrat Tyohar: आने वाला महीना बेहद खास होने वाला है. 28 दिनों में 13 व्रत और त्योहार की तिथियां पड़ेंगी. किस दिन कौन सा व्रत रखा जाएगा और फरवरी 2025 में कौन सी तिथि पर कौन सा त्योहार है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
February 2025 Vrat Tyohar

February 2025 Vrat Tyohar Photograph: (News Nation)

February 2025 Vrat Tyohar: फरवरी का महीना हिंदू धर्म में बेहद पवित्र होता है. इस महीने में माघ माह का अंत हो रहा होता है फाल्गुन की शुरुआत होती है. महाकुंभ 2025 के तीन अमृत स्नान भी इसी महीने में किए जाएंगे. 28 दिनों के इस महीने में इस बार कुल 13 व्रत त्योहार की तिथियां पड़ रही हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार ये तिथियां कब-कब हैं, इनका क्या धार्मिक महत्व है ये आप पहले ही जान लें. अगर आप किसी विशेष दिन की पहले से ही तैयार करके रखते हैं तो उस दिन आपको आराम रहता है. पूजा की तैयारियां तो वैसे भी पहले ही कर लेनी चाहिए, तभी विधि-विधान के साथ आप अपनी पूजा संपन्न कर पाएंगे. 

Advertisment

फरवरी 2025 के त्योहार और व्रत की लिस्ट (february 2025 vrat tyohar list)

1 फ़रवरी - विनायक चतुर्थी 

2 फ़रवरी - बसंत पंचमी 

4 फ़रवरी - नर्मदा जयंती 

8 फ़रवरी - जया एकादशी 

12 फ़रवरी - माघ पूर्णिमा व्रत, कुंभ संक्रांति, गुरु रविदास जयंती, ललिता जयंती 

13 फ़रवरी - फाल्गुन महीने की शुरुआत 

16 फ़रवरी - द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी 

20 फ़रवरी - शबरी जयंती 

21 फ़रवरी - जानकी जयंती और अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

24 फ़रवरी - विजया एकादशी 

25 फ़रवरी - प्रदोष व्रत 

26 फ़रवरी - महाशिवरात्रि 

27 फ़रवरी - फ़ाल्गुन अमावस्या 

महाकुंभ 2025 का समापन भी इसी महीने में महाशिवरात्रि के अमृत स्नान के साथ होगा. अगर आप प्रयागराज जाने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले जा सकते हैं. हिंदू धर्म में फरवरी के महीने में आने वाले सभी व्रत और त्योहारों का विशेष महत्व होता है. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बैडरूम में गलती से न रखें ये चीजें, आए दिन होने लगती है आर्थिक हानि, बीमारी पसार लेती है पैर

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi basant panchami kab hai mahashivratri Mahakumbh 2025 Basant Panchami Date Maha Kumbh 2025 February 2025 Vrat Tyohar
      
Advertisment