Lucky Sign 2023 : क्या आपके भी पैर के तलवे पर है ये दो निशान, बेहद लकी होते हैं ऐसे लोग

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार तलवे का संबध धन और ताकत से होता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Lucky Sign 2023

Lucky Sign 2023 ( Photo Credit : Social Media )

Lucky Sign 2023 : सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार तलवे का संबध धन और ताकत से होता है. इसके अलावा तलवे से व्यक्ति के यात्राओं के बारे में भी पता चलता है. क्या आप जानते हैं, तलवे को ठीक रखकर आप धन और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को ठीक कर सकते हैं. वहीं तलवें पर कुछ ऐसे निशानों के बारे में भी जिक्र किया गया है कि जिस व्यक्ति के तलवे पर अगर ये दो निशान है, तो उनका भाग्य हर कदम पर उनका साथ देता है, इसके अलावा यही निशान अगर आपकी हथेली के तलवे पर होते हैं, तो ये आम मानी जाती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में पैर के तलवों के आकार के बारे में बताएंगे, इसके अलावा आपके तलवे का रंग क्या कहता है ,तलवे की रेखाओं का क्या मतलब होता है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Face Shape Personality 2023: आपके चेहरे की बनावट बताएगा आपका व्यक्तित्व, होते हैं काफी बुद्धिमान

तलवों के आकार से जानें कैसे हैं आप 
लंबे तलवे वाले लोग बेहद आलसी स्वभाव के होते हैं,लेकिन इसके बावजूद भी इनको सफलता मिल जाती है. लंबे तलवे वाले लोग अक्सर मूर्ख माने जाते हैं. लेकिन अगर यही तलवा अगर छोटा हो,तो ये आपको कई प्रकार के मुसीबतों में भी डाल सकते हैं. ये बेहद संघर्ष करते हैं,इनका स्वभाव बेहद कठोर होता है. 

तलवे का रंग खोलेगा आपका राज
अगर आपके तलवे का रंग हल्का गुलाबी है, ऐसे व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है. गुलाबी रंग समृद्ध और सम्पन्नता का निशानी माना जाता है. वहीं अगर आपके तलवे का रंग पीला है,तो ऐसे लोगों की हमेशा अपने लाइफपार्टनर के साथ अनबन होती रहती है. इनका दाम्पत्य जीवन खराब रहता है. 

तलवे की रेखाएं क्या कहता है ?
अगर आपके तलवे में अंगूठे से एक सीधी रेखा नीचे जाए, तो ऐसे लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं. अगर आपके तलवे में जितनी कम रेखाएं होंगी. आप उतने ही भाग्यवान होते हैं. अगर आपके तलवे पर कई सारी रेखाएं हैं, तो आपको बेहद संघर्ष करने के बाद ही सफलता मिलती है. 

ये भी पढ़ें-Home Vastu Tips 2023 : घर की दिशा और कमरे के अनुसार लगाएं ये रंग, बनी रहेगी खुशहाली

तलवे पर ये दो निशान होते हैं खास
अगर आपके तलवे पर शंख या फिर चक्र का निशान है, तो महापुरुषों के पैरों में ही पाया जाता है. ऐसे लोग जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करते हैं. ये सभी समस्याओं का हल भी जल्द निकाल लेते हैं. 

two lucky sign on palm Sole and fingers of leg news nation videos Lucky Sign 2023 Samudra Shastra palmistry lucky sign on sole news nation live tv news nation live
      
Advertisment