Eye Blinking Reason: जानें महिलाओं की कौन सी आंख फड़कना होता है शुभ, ये है कारण

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आंखों का फड़कना भी बेहद शुभ होता है,

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आंखों का फड़कना भी बेहद शुभ होता है,

author-image
Aarya Pandey
New Update
Eye Blinking Reason

Eye Blinking Reason( Photo Credit : Social Media )

Eye Blinking Reason: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आंखों का फड़कना भी बेहद शुभ होता है, मगर कौन सी आंखों तका फड़कना होता है शुभ, ये मायने रखता है. अक्सर हम लोग आमतौर पर कहते हैं, कि सुबह से आंखे फड़क रही है, ऐसे में आंखों का फड़कना शुभ संकेत भी देता है और अशुभ संकेत भी. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आंखों का फड़कना हमें क्या संकेत देता है. किसी की दाईं आंख फड़कना कैसा होता है, बाईं आंख फड़कना कैसा होता है और अगर दोनों आंखे फड़कती है, तो कैसा होता है. 

Advertisment

अगर महिलाओं की बाईं आख फड़कती है
अगर महिलाओं की बाईं आंख फड़कती है, तो इसका मतलब यह है कि आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है, आपको धन लाभ होने की संभावना है और आप कही दूर की यात्रा पर भी जा सकते हैं.

अगर महिलाओं की दाईं आंख फड़कती है
अगर महिलाओं की दाईं आंख फड़कती है, तो इसका मतलब अशुभ होता है. घर में किसी प्रकार का वाद-विवाद हो सकता है या फिर आपके काम में बाधा आने की संभावना होती है, आप कितना भी कोशिश कर लें, लेकिन आप काम पूरे नहीं हो पाते हैं.

अगर महिलाओं की दोनों आंख फड़कती है
अगर महिलाओं की दोनों आंख फड़कती है, तो इसका मतलब है कि आप अपने किसी प्रिय मित्र से मिल सकते हैं. विवाह के लिए प्रस्ताव आ सकते हैं. दोनों आंखों का फड़कना एक तरीके से शुभ संकेत माना जाता है.

news nation videos Right eye blinking news-nation left eye blinking for female astrology meaning left eye blinking news nation live tv news nation live right eye blinking for female astrology meaning
Advertisment