Lucky Colour : हर दिन का होता है एक लकी कलर, जानें हफ्ते के सात दिन के सात लकी कलर

Seven Lucky Color of The Seven Days of The Week : अपने दिन को लकी कलर पहनकर बनाएं और भी लकी. जानें सोमवार से रविवार तक हर दिन का लकी कलर कौन सा होता है.

Seven Lucky Color of The Seven Days of The Week : अपने दिन को लकी कलर पहनकर बनाएं और भी लकी. जानें सोमवार से रविवार तक हर दिन का लकी कलर कौन सा होता है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Seven Lucky Color of The Seven Days of The Week

Seven Lucky Color of The Seven Days of The Week( Photo Credit : freepik.com)

Lucky Colour : क्या आप जानते हैं कि आपको सोमवार से लेकर रविवार तक किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए. दरअसल में हर दिन किसी ग्रह से जुड़ा है और हर ग्रह का अपना रंग है. इतना ही नहीं आपको कौन सा रंग पसंद है बस ये जानकर भी ये बताया जा सकता है कि कुंडली में इस समय कौन सा ग्रह आपको शुभ फल दे रहा है. दिवाली आने वाली है. ऐसे में आप माता लक्ष्मी की पूजा लकी कलर पहनकर करें इसलिए ये बेहद जरुरी है कि आप उस दिन का लकी कलर भी जान लें. 

Advertisment

सोमवार का लकी कलर

इस दिन को सीधे चंद्रमा से जोड़ा जाता है, इसलिए सफेद कपड़े इस दिन पहनना आपके लिए काफी शुभ हो सकता है. व्हाइट के साथ आप गोल्डन, सिल्वर एमरोयडरी या फिर मिक्स मैच भी कर सकते हैं.

मंगलवार का लकी कलर

ये दिन हनुमान जी का दिन होता है, इसलिए आज के दिन नारंगी या लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. 

बुधवार का लकी कलर

ये दिन देवों के देव गणपति का है, जिन्हें सबसे ज्यादा प्रिय है दूर्वा. इसलिए इस दिन हरे कलर का महत्व है. बुध ग्रह खुद भी हरे रंग का होता है. इस रंग के कपड़े पहनने से अगर शादी मे कोई भी अड़चन आ रही हो तो वो अपने आप ही चली जाती है.

गुरुवार का लकी कलर

ये दिन बृहस्पति देव और साईं बाबा का है. बृहस्पति देव खुद पीले हैं, तो इस दिन का रंग है पीला. इस दिन पीले के अलावा सुनहरा, गुलाबी, नारंगी और पर्पल भी ट्राय कर सकते हैं.

शुक्रवार का लकी कलर

यह देवी मां का दिन होता है,  इसलिए यह दिन सभी रंगों का मिक्स या प्रिंटेड कपड़ों का होता है. इस दिन खासतौर से गुलाबी के सारे शेड्स और रंगबिरंगे फ्लोरल प्रिंटेड कपड़े पहने जा सकते हैं.

शनिवार का लकी कलर

शनि देवता को समर्पित इस दिन नीले और काले रंग के कपड़े पहन सकते हैं. ये रंग मन के उतार-चढ़ाव का होता है। आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए जामुनी, बैंगनी, गहरा नीला और व्यवस्थित रस्म के लिए नेवी ब्लू, स्काय ब्लू ज्यादा बेहतर रहेगा.

रविवार का लकी कलर

सूर्य की उपासना के इस दिन गुलाबी, सुनहरे और संतरी रंग का खास महत्व है. 

तो आप भी अपने हर दिन को उस दिन के लकी कलर को पहनकर अपने लिए लकी बनाएं. जीवन में सभी ओर से आपको खुशियां मिलें, इसलिए जरूरी है कि इस तरह की छोटी-मोटी आदते आप आज ही अपना लें. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Source : News Nation Bureau

lucky color seven lucky color of the seven days of the week
      
Advertisment