Elaichi Upay 2023 : इलाइची के करें ये उपाय, सभी अड़चने हो जाएंगी दूर

हमारे रसोईघर में कई सारी खाने की सामग्री रखी होती हैं, जो खाने को बेहद स्वादिष्ट बना देती है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Elaichi Upay 2023

Elaichi Upay 2023 ( Photo Credit : Social Media )

Elaichi Upay 2023 : हमारे रसोईघर में कई सारी खाने की सामग्री रखी होती हैं, जो खाने को बेहद स्वादिष्ट बना देती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, जीवन को खुशहाल बनाने के लिए भी आप अपने रसोईघर की सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपकी कुंडली में ग्रह-नक्षत्र ठीक नहीं है, जिससे आपको अपने जीवन में कई सारी परेशानियों का, अड़चनों का सामना करना पड़ता है, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में इलाइची के कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से आपके जीवन में आ रही सभी अड़चनें दूर हो जाएंगे और आपके सारे काम बनने लग जाएंगे. 

Advertisment

इलाइची के इन उपायों से सभी अड़चने हो जाएंगी दूर 

1.अगर आपके काम में अड़चने आ रही है, तो एक लोटा जल लें, उसमें दो इलाइची डालकर उस पानी को उबाल लें. जब पानी उबलकर आधा हो जाए, तो इसे बाल्टी में डालकर उस पानी से स्नान करें, स्नान करते समय 'ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली' मंत्र का जाप करें. इससे अगर आपकी कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर होगी, तो वह दूर हो जाएगी और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. 

2.अगर आप आर्थिक संकट से परेशान है, इसके अलावा अगर आपके हाथ में पैसे नहीं टिकते हैं, तो अपने पर्स में 5 हरी इलाइची रखें. इससे आपके आय में बढ़ोतरी होगी और आपके खर्चों में कमी होगी. अगर आप किसी गरीब को एक सिक्का दान करते हैं, साथ में इलाइची खिलाते हैं, तो इससे दरिद्रता दूर हो जाएगी. 

3.गुरुवार के दिन पांच छोटी इलाइची को अगर आप पीले कपड़े में बांधकर किसी गरीब को दान करते हैं. इस उपाय को 5 गुरुवार तक आपको करना है, इससे आपको मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा. 

4.अगर आप नौकरी या व्यपार में सफलता पाना चाहते हैं, तो एक हरे कपड़े में इलायची को बांधकर रात में तकिए के नीचे रखें और सो जाएं और सुबह उठकर किसी बाहरी व्यक्ति को खिला दें, इससे आपको जल्द सफलता मिलेगी. 

ये भी पढ़ें-Palmistry 2023 : हथेली के रंगों से जानिए अपना भविष्य, होते हैं बेहद खास

5.पीपल के पेड़ के नीचे पांच छोटी इलाइची रख देंऔर घर आते समय पीछे मुड़कर न रखें. इससे आपको शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. 

spices and astrology news nation videos elaichi astrological benefits news-nation new-year-2023 Elaichi totke Elaichi remedy news nation live
      
Advertisment