/newsnation/media/media_files/2025/06/06/cfhEMdFyYPcB8CgjNLyA.png)
Eid ul Adha 2025 Wishes And Quotes
Eid ul Adha 2025 Wishes And Quotes: मुस्लिम धर्म में ईद-उल-अजहा का त्यौहार ज़िलहिज्जा महीने की 10वें दिन मनाया जाता है. इसे बकरीद, बकरा ईद और कुर्बानी के नामों से भी जाना जाता है, क्योंकि इस दिन मुस्लिम धर्म में पशुओं की कुर्बानी देने की परंपरा है. इस साल ईद-उल-अजहा सऊदी अरब में 6 जून को और भारत में 7 जून 2025 को यानी आज मनाई जा रही है.
यह त्यौहार मुस्लिम लोगों के लिए बहुत खास होता है. ईद के बाद बकरीद इस्लाम का दूसरा महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता है. इस त्यौहार को लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. इस खास अवसर पर सभी एक दूसरे को बकरीद की बधाई भी देते हैं. ऐसे में अगर आप भी बकरीद के मौके पर अपने भाई-बंधुओं को बेहतरीन मुबारकबाद मैसेज और कोट्स के जरिए बकरीद की बधाई देना चाहते हैं तो ये मैसेज और कोट्स खास हो सकते हैं...
तारों से आसमां में हमेशा खिली रहे बहार,
इस खास मौके पर चांद के जैसा पाक हो सभी का प्यार.
होता रहे अपनों से यूं ही दीदार,
मुबारक हो सभी मुस्लिम भाइयों को बकरीद का त्यौहार.
सभी मुस्लिम भाइयों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद 2025
आका की रहमत छाई है,
जीवन में खुशियां कितनी लाई है .
कयामत ने फिर से बात दोहराई है,
देखो फिर से हर बार की तरह एक बार फिर बकरीद आई है .
सभी मुस्लिम भाइयों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद 2025
बकरीद के इस खास मौके पर जन्नत से नजराना भेजा है,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फरमायें दिल की दुआ है,
बकरीद मुबारक का आपको फरमान भेजा है.
सभी मुस्लिम भाइयों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद 2025
ईद के अवसर और दिलों का मिलना,
ऐसा ही है जैसे किसी बाग में फूल का खिलना
यूं ही नहीं मिलती किसी को आका की नेमत
इस खास मौके पर आप हमसे मिले हैं यह है हमारी किस्मत
सभी मुस्लिम भाइयों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद 2025
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)