Dustbin Vastu Tips 2022: इस दिशा में न रखें डस्टबिन, बिगड़ सकती है आर्थिक स्थिति

घर में सही जगह पर हम कोई भी वस्तु रखते हैं

author-image
Aarya Pandey
New Update
Dustbin Vastu Tips 2022

Dustbin Vastu Tips 2022( Photo Credit : Social Media )

Dustbin Vastu Tips 2022 : घर में सही जगह पर हम कोई भी वस्तु रखते हैं, तो उसका भी एक अलग महत्त्व होता है, घर में रखी चीजें हमारे तरक्की पर अच्छा और बूरा असर दोनों डालती है. कई चीजें ऐसी होती है, कि हम घर में सजाने के लिए खरीद तो लेते हैं और इसी में हमसे गलती हो जाती है. हम बिना बुलाए मुसीबतों को न्योता दे देते हैं. ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार आज हम बात करेंगे डस्टबिन के बारे में कि डस्टबिन का सही दिशा कहां होना चाहिए.अगर आप डस्टबिन को सही दिशा में नहीं रखते हैं तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, तो आइए जानते हैं कि डस्टबिन का सही दिशा कहां होना चाहिए. कहां डस्टबिन नहीं रखना चाहिए.

Advertisment

इस दिशा में रखें डस्टबीन
वास्तु शास्त्र के अनुसार डस्टबिन हमेशा घर के अंदर रखना चाहिए और याद रहे दक्षिण पश्चिम या फिर उत्तर पश्चिम दिशा में रख सकते हैं, यहां रखना शुभ होता है.

ये भी पढ़ें-Shukra Gochar 2022 : 5 दिसंबर को शुक्र धनु राशि में करेंगे गोचर, 4 राशियों की खुलने वाली है किस्मत !

इस दिशा में ना रखें डस्टबिन

डस्टबिन को कभी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ये देवताओं का दिशा होता है, यहां कूड़ादान नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता आती है. आपके स्वास्थ्य में दिक्कत हो सकती है और घर में आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

vastu tips fingers vastu shastra news nation videos vastu for dustbin in home न्यूज़ नेशन news-nation घर के लिए वास्तु टिप्स डस्टबिन कौन सी vastu shastra news nation live tv where to keep dustbin at home dustbin place वास्तु टिप्स dustbin ideas for home
      
Advertisment