Durwa Vastu Tips : घर पर लगाएं ये पौधा, होंगी सारी मनोकामनाएं पूरी

हिंदू धर्म में पेड़ पौधों का भी वास्तु शास्त्र के लिहाज से अधिक महत्व है

हिंदू धर्म में पेड़ पौधों का भी वास्तु शास्त्र के लिहाज से अधिक महत्व है

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Durwa Vastu Tips

Durwa Vastu Tips( Photo Credit : Social Media )

Durwa Vastu Tips : हिंदू धर्म में पेड़ पौधों का भी वास्तु शास्त्र के लिहाज से अधिक महत्व है. घर में रखी चीजों  का प्रभाव हमारे जीवन के साथ-साथ हमारे घर के वातावरण पर भी पड़ता है. इसलिए घर को व्यवस्थित रूप से रखना बेहद जरूरी है. पेड़-पौधे किस दिशा में रखे जाते हैं, इसका भी बेहद खास असर हमारे दैनिक काल पर पड़ता है. इसलिए पेड़-पौधों को सही दिशा में लगाना बेहद जरूरी होता है, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे. जिसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि और शांति आती है और घर का वातावरण सकारात्मक रहता है. 

Advertisment

घर में लगाएं दूर्वा का पौधा
-कहते हैं, दूर्वा का पौधा भगवान गणेश का सबसे प्रिय पौधा है. इसे लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप दूर्वा का पौधा कौन से दिशा में लगा रहे हैं. दूर्वा का पौधा घर के कोने में लगाएं या फिर इसे उत्तर दिशा में लगाएं. इससे घर की आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत रहती है. 
-दूर्वा का पौधा जितना हरा और खिला होगा, घर में खुशहाली भी उतनी ही आती है. इसलिए दूर्वा के पौधे में नियमित रुप से पानी दें और इसे हरा-भरा रखें. 
-दूर्वा का पौधा घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है. 
-धन प्राप्ति के लिए दूर्वा को घर के ईशान कोण में लगाएं.इसके अलावा आप दूर्वा के पौधे को मंदिर में लगाते हैं, तो ये सबसे अच्छा माना जाता है.
-घर परिवार में आपसी प्रेम बनाने के लिए दूर्वा को घर के दक्षिण-पूर्व कोने में लगाएं.
-घर में अगर कलह की स्थिति पैदा होती है, तो दूर्वा के पौधे को घर के दक्षिण- पश्चिम कोने में लगाना बेहद शुभ होता है. 

ये भी पढ़ें-Shattila Ekadashi 2023: इस दिन करें षटतिला एकादशी का व्रत, सभी रोगों और कष्टों से मिलेगी मुक्ति

-अगर आपके बच्चे को पढ़ने में मन नहीं लगता है, तो दूर्वा के पौधे को पढ़ाई वाली डेस्क पर रख दें.

कहां लगाएं दूर्वा का पौधा news nation videos वास्तु के अनुसार कहां लगाएं दूर्वा का पौधा न्यूज़ नेशन दूर्वा का पौधा लगाने की सही दिशा Durba in house like this for happiness and prosperity vastu tips news nation live tv कैसे लगाएं दूर्वा का पौधा
Advertisment