1 जनवरी 2019 को जरूर करें ये दो काम, पूरे साल खुशियों से मालामाल रहेंगे आप, देखें दृक पंचांग

आपको जानकर काफी खुशी होगी कि साल 2019 की शुरूआत बेहद ही शुभ होने वाली है.

आपको जानकर काफी खुशी होगी कि साल 2019 की शुरूआत बेहद ही शुभ होने वाली है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
1 जनवरी 2019 को जरूर करें ये दो काम, पूरे साल खुशियों से मालामाल रहेंगे आप, देखें दृक पंचांग

अब से कुछ ही दिन बाद नया साल यानि साल 2019 की शुरूआत हो जाएगी, और साल 2018 कुछ खट्टी-मीठी यादों के साथ समाप्त हो जाएगा. नया साल शुरू होने से पहले ही लोग 2019 में आने वाले शुभ मुहुर्त और तारीखों के बारे में जानने के लिए यहां-वहां के चक्कर काट रहे हैं. वैसे इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है क्योंकि हम सभी चाहते हैं कि अगले साल हम शुभ मुहुर्त पर ही अपने बड़े और शुभ काम करें, ताकि वह काम सफलतापूर्वक पूरा हो सके.

Advertisment

आपको जानकर काफी खुशी होगी कि साल 2019 की शुरूआत बेहद ही शुभ होने वाली है, क्योंकि 1 जनवरी 2019 को सफला एकादशी है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार एकादशी का व्रत, सभी व्रत में सर्वश्रेष्ठ है. ऐसे में सफला एकादशी के साथ ही नए साल की शुरूआत होना आप सभी के लिए बेहद शुभ है. यदि आप इस दिन व्रत रखते हैं और किसी नए काम की शुरूआत करते हैं तो आपके लिए आने वाला नया साल काफी शुभ और मंगलमय साबित हो सकता है. हिंदू कैलेंडर में दृक पंचांग का खासा महत्व है, इसलिए आज आपके लिए साल 2019 का पूरा दृक पंचांग लेकर आए हैं.

यहां देखिए साल 2019 का पूरा दृक पंचांग-

Source : News Nation Bureau

Auspicious Day Auspicious Date Panchang 2019 Hindu Calendar Panchang 2019 Hindu Calender 2019 Auspicious Date 2019 Auspicious Day 2019 Auspicious Dates According Hindu Calender Calender 2019
      
Advertisment