Somvati Amavasya: साल 2024 की आखिरी अमावस्या तिथि आ रही है. इस बार सोमवार के दिन अमावस्या आने के कारण इसे सोमवती अमावस्या कहा जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन पितरों के नाम से दान करने से कई गुना पुण्य फल की प्राप्ति होती है. अगर आप चाहते हैं कि आने वाले नए साल में आपके पितरों का आशीर्वाद आप पर बना रहे, आपकी आर्थिक तरक्की हो, घर में रहने वाले लोग खुश और स्वस्थ रहें तो आप अमावस्या तिथि के दिन इन चीज़ों का दान कर सकते हैं.
जूतों का दान
जूतों का दान सबसे उत्तम दान माना जाता है. जब आप किसी को चलने में आगे बढ़ने में मदद करते हैं तो पितरों के आशीर्वाद से आप भी जीवन में कई गुना ज्यादा तेजी से तरक्की पाते हैं. आर्थिक तरक्की के लिए आप इस बार सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) तिथि पर जूतों का दान कर सकते हैं.
गुड़ का दान
अगर आपके घर में क्लेश होते हैं, परिवार में एक-दूसरे से किसी की नहीं बनती. अशांति फैली रहती है तो आप इस बार सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) के दिन किसी जरुरतमंद व्यक्ति को गुड़ का दान करें. इससे आपके रिश्तों में मिठास आनी शुरू हो जाएगी और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
काले वस्त्रों का दान
अपने आने वाले कल या यूं रहें नए साल को लोगों की बुरी नजर से बचाना चाहते हैं तो 31 दिसंबर के दिन सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) पर काले रंग की चीज़ों का दान करें. काली जुराबें, दस्ताने, रुमाल, स्कार्फ, कंबल, शॉल या इसी तरह के अन्य सामान भी आप दान कर सकते हैं.
तो आप आने वाले नए साल की शुरुआत शुभ करें, अपने पितरों का आशीर्वाद पाएं, दान-धर्म से पुण्य का फल पाकर साल 2025 का स्वागत करें. कहा जाता है कि लिया दिया सामने आ गया. तो आपके ये अच्छे कर्म आपके आने वाले कल को और अच्छा और बेहतर बनाने में भी आपकी मदद करेंगे.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)