Money Line: आपके हाथों की लकीरें आपके जीवन से जुड़ी कई बातें बता सकती हैं. विद्वान हस्त रेखा देख आपके वर्तमान से लेकर भविष्य तक सारी जानकारी आपको दे सकते हैं. देश की सबस अमीर महिला नीता अंबानी के हाथों में जिस तरह से धनवान बनाने की रेखा है क्या आपके हाथ में भी ऐसी रेखा है. आपकी हथेलियों पर कुछ खास निशान होते हैं जिन्हें देखकर ये बताया जा सकता है कि आपकी आर्थिक स्थिति कैसी होगी. तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ खास हथेली के चिन्हों के बारे में जो आपको धनवान बनाने के संकेत देते हैं.
हथेली में X रेखा होनी चाहिए
/newsnation/media/post_attachments/c6b3a353fe4c64722bbb879783cf864d229db5084ceab555da78875aa74ff73a.jpg)
अगर आपके हाथों में एक रेखा दूसरी रेखा को काटती है जो "X" चिन्ह बनाती है तो ये जान लें कि आप बहुत भाग्यशाली हैं. ऐसे व्यक्ति को जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वह जो चाहता है उसे प्राप्त करता है। ऐसी रेखा वाले लोग बहुत ही शांत स्वभाव के होते हैं और किसी को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोचते हैं. ऐसे लोगों को परिवार के साथ-साथ पार्टनर का भी भरपूर प्यार मिलता है. उसके पास जमीन या संपत्ति की कोई कमी नहीं है.
हथेली में "M" का चिन्ह
/newsnation/media/post_attachments/034ff59c863de4552431f71340e23072390afdbb8393e787f0b150463f64c2bd.jpg)
कई लोगों के हाथों की लकीरों में इस तरह का "M" बना होता है. ऐसे लोग दूसरों से थोड़ा अलग होते हैं और जिद्द के मामले में नंबर वन. इन लोगों को दूसरे की बात सुनना पसंद नहीं होता ये सिर्फ अपनी ही चलाते हैं. अगर इनकी इस आदत को ये किसी अच्छी जिद्द में लगाएं तो ये कुछ भी हासिल कर सकते हैं. ये लोग काफी बहादुर होते हैं और रोमांटिक भी होते हैं. इन्हें अपनी मेहनत से ही पैसा मिलता है.
हथेली में त्रिभुज का चिन्ह
/newsnation/media/post_attachments/a1034f9c88f2781449c011b55dc9afcd70c4fcbb67e9884a04c8d3c7138e4726.jpg)
व्यक्ति की जीवन रेखा जुलाई में होती है और मस्तक रेखा दो भागों में बंटी होती है। ऐसे लोगों की हथेली में त्रिकोण का निशान होता है। ऐसे लोग भविष्य में खूब कमाते हैं। इनका आत्मविश्वास बहुत अधिक होता है और इन्हें समय-समय पर धन की प्राप्ति होती है। वह अपने परिवार और जीवनसाथी से बहुत प्यार करता है और उनकी अच्छी देखभाल करता है।
हथेली में शनि पर्वत का चिन्ह
/newsnation/media/post_attachments/ad756b53ab677276db0d3ff30d9b8c3eec336d8b37362bee005a8263b87074ce.jpg)
जिन लोगों की हथेली में शनि पर्वत के पास 2 या 2 से अधिक रेखाएं होती है उन्हें धन के साथ-साथ जीवन के सारे सुख भी प्राप्त होते हैं. ये लोग दयालु को होते ही हैं इन्हें दान धर्म करना भी पसंद होता है. ये कभी किसी का दिल नहीं दुखाते और समाज में इनकी बहुत इज्जत होती है. एक समय के बाद लोगों में इनकी लोकप्रियता भी काफी बढ़ जाती है.
तो आपके हाथों की लकीरों में भी हैं कुछ ऐसे निशान तो आप भी नीता अंबानी की तरह अमीर बन सकते हैं. किसी विद्वान की सलाह से आप अपने हाथों की लकीरों से जु़डी सटीक जानकारी भी ले सकते हैं.
इसी तरह की और खबरें पढ़नें के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ जुड़े रहिए।
Source : News Nation Bureau